Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter ने भारतीय प्रतिद्वंदी koo का अकाउंट किया सस्पेंड, इससे पहले कई पत्रकारों के हैंडल पर लगाया था बैन

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 09:47 AM (IST)

    Elon Musk की ओर से 44 बिलियन डॉलर में Twitter का अधिग्रहण किए जाने के बाद से कई बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया द्वारा अपने भारतीय प्रतिद्वंदी koo का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।

    Hero Image
    Koo's handle suspended on Twitter (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की ओर से भारतीय माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट और ऐप कू के आकउंट को सस्पेंड कर दिया है। कू ने पिछले कुछ समय में लोगों के बीच ट्विटर के विकल्प के रूप में अपनी जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, ट्विटर की ओर से कू के अकाउंट @kooeminence को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया है। यह ऐसे समय पर किया गया है, जब हाल कंपनी की ओर से न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और वाशिंगटन पोस्ट के कुछ पत्रकारों के अकाउंट्स सस्पेंड किए गए हैं।

    ट्विटर की ओर से कंपनी का अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा कि इससे पहले मास्टोडन के आकउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब कू के प्रतिष्ठित हैंडल को बैन कर दिया गया है। मेरा मतलब गंभीरता से है और इस व्यक्ति को कितना नियंत्रण चाहिए। बता दें, मास्टोडन भी एक ट्विटर का प्रतिद्वंदी है।

    कू ट्विटर का विकल्प

    बिदावतका की ओर से ट्विटर पर लगातार किए जा रहे बदलाव को लेकर भी सवाल उठाएं। ट्विटर स्पेस को एक झटके में खत्म करना लोकतांत्रिक फैसला नहीं हो सकता है। यह चर्चा पर नियंत्रण करने की कोशिश है। इसके साथ ही उन्होंने कू को ट्विटर का अच्छा विकल्प बताया।

    पत्रकारों के अकाउंट को किया था सस्पेंड

    अमेरिकी पत्रिका की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ट्विटर ने जिन पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए हैं, उनमें न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डोनी ओसुल्लीवन, द वाशिंगटन पोस्ट केड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका ली, राजनीतिक पत्रकार कीथ ओल्बरमैन, दो स्वतंत्र पत्रकार हारून रूपर और टोनी वेबस्टर शामिल हैं।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST Council की बैठक आज, गैर-अपराधीकरण और टैक्स चोरी पर चर्चा संभव

    अप्रैल-नवंबर के दौरान कच्चे तेल का आयात 52 प्रतिशत बढ़ा, लगातार पांचवें सप्ताह ऊपर रहा विदेशी मुद्रा भंडार

     

    comedy show banner
    comedy show banner