Move to Jagran APP

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के हैं अनेक फायदे, कौन खुलवा सकता है जनधन अकाउंट

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana सरकार ने लोगों को सेविंग की ओर बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना लॉन्च की थी। इस योजना में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के जनधन अकाउंट ओपन हो चुके हैं। इस स्कीम में किसी भी उम्र के व्यक्ति अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्कीम के क्या लाभ होते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Mon, 23 Oct 2023 08:50 AM (IST)Updated: Mon, 23 Oct 2023 08:50 AM (IST)
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के हैं अनेक फायदे

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की थी। इस स्कीम में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना जनधन अकाउंट ओपन किया है। आइए, इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

loksabha election banner

कौन खुलवा सकता है जनधन अकाउंट

कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में जनधन अकाउंट ओपन करना होता है। यह योजना पिछड़े लोगों को बैंकिंग से जुड़ने के लिए शुरू किया गया था। जनधन अकाउंट को बाकी अकाउंट से अलग तरीके से मैनेज किया जाता है।

यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है। इसका मतलब है कि अकाउंट ओपन करते समय कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। इसके अलावा आपको इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: जानें कौन खुलवा सकता है खाता, क्या है इसके फायदे व अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब तबके के भी लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ पाएं। इसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी और सरकारी योजनाओं की राशि डायरेक्ट आ जाती है। इस अकाउंट में आसानी से कोई भी राशि जमा और निकासी कर सकता है। इसके अलावा इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को बीमा योजना का लाभ भी मिलता है।

इस जनधन अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर का लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा खाता धारक को रुपये कार्ड (Rupay Debit Card) भी मिलता है। वहीं, अकाउंट होल्डर 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट (OD) के लिए भी पात्र होता है।

किन योजनाओं का लाभ मिलता है

जनधन अकाउंट होल्डर (PMJDY) को सरकार की डीबीटी (Direct Benefit Transfer DBT) सुविधा का भी फायदा मिलता है। इसमें प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY), अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana APY), मुद्रा योजना (Micro Units Development & Refinance Agency Bank MUDRA) जैसे कई योजनाओं में दी जाने वाली राशि डायरेक्ट अकाउंट में जमा होती है।

यह भी पढ़ें- PM Jan Dhan Yojana: खाते में पैसा न होने पर मिलते हैं 10000 रुपये, ऐसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.