PM Viksit Bharat Rozgar Yojana के तहत सिर्फ इन लोगों को ही मिलेंगे ₹15000, उठाना है फायदा तो अभी जानें पात्रता
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार दिलाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। साथ ही साथ नियोक्ता यानी जिस कंपनी में युवा इस योजना के जरिए नौकरी करेंगे उन कंपनियों को भी सरकार आर्थिक सहायता देगी।
नई दिल्ली। PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना को शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं की मदद की जाएगी। इस योजना के जरिए सरकार युवाओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराएगी। लेकिन ये राशि सभी को नहीं मिलेगी।
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत 15 हजार रुपये पाने की कुछ शर्ते भी हैं। जो युवा इन शर्तों को पार करेंगे उन्हें ही सहायता राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें- 'मैं आपको डबल तोहफा दूंगा', रोजगार योजना से लेकर सुदर्शन चक्र मिशन तक PM मोदी ने लाल किले से ये 5 बड़े ऐलान किए
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने 18 अगस्त को संवाददाताओं को बताया कि 1 लाख करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की योजना को 1 जुलाई, 2025 को मंजूरी दी गई थी और इसका उद्देश्य 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक दो साल की अवधि में भारत में “3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना” है।
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana के लिए कौन होगा पात्र?
श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख एल मंडाविया के अनुसार, भारत में सभी नियोक्ता और पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारी PMVBRY के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने आगे बताया कि योजना का भाग A पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों पर लागू होता है, जबकि भाग B नियोक्ताओं के लिए है। मंत्रालय ने एक नोट में कहा कि ₹1 लाख तक के सकल वेतन वाले कर्मचारी भाग A के अंतर्गत इस योजना के पात्र होंगे।
- अपने नियोक्ता या UMANG ऐप के माध्यम से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्राप्त करें।
- अपनी वर्तमान नौकरी में कम से कम 6 महीने सफलतापूर्वक पूरे करें।
- आपका प्रोत्साहन भुगतान सीधे आपके आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
- दूसरे प्रोत्साहन भुगतान के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु 12 महीनों के भीतर मानार्थ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करें।
वहीं, भाग बी सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगा, जिसमें विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कंपनियों को कितनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
- इस योजना के लिए पात्र होने के लिए 50 से कम कर्मचारियों वाले संस्थाओं को अपने यहां कम से कम छह महीने की अवधि के लिए निरंतर आधार पर कम से कम दो अतिरिक्त कर्मचारी रखने होंगे।
- वहीं, 50 से अधिक कर्मचारियों वाले संस्थाओं को अपने यहां 5 अतिरिक्त कर्मचारी रखने होंगे।
- इसके अलावा, ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत छूट प्राप्त प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल हैं।
- कंपनियों को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी (पहली बार आने वाले और दोबारा आने वाले दोनों) के लिए कम से कम छह महीने की निरंतर अवधि के लिए 3,000 रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन मिलेगा।
- यदि किसी कर्मचारी का वेतन ₹10,000 प्रति माह है, तो नियोक्ता को ₹1,000 का प्रोत्साहन मिलेगा।
- ₹10,000 से ₹20,000 के बीच मासिक वेतन वाले कर्मचारी के नियोक्ता को ₹2,000 का प्रोत्साहन मिलेगा।
- जिन नियोक्ताओं के नए कर्मचारी का वेतन ₹30,000 तक है, उन्हें ₹3,000 का एकमुश्त प्रोत्साहन मिलेगा।
पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेगा 15 हजार रुपये?
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले को भाग ए के तहत 15,000 रुपये तक के औसत एक महीने के वेतन का लाभ दिया जाएगा। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी।
पीएम विकसित भारत योजना का लाभ उठाने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको https://pmviksitbharatrozgaryojana.com/ पर जाकर खुद को पंजिकृत करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।