वाह क्या स्कीम है, मुफ्त बिजली के साथ कमाई का भी मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
आज हम ऐसी स्कीम लेकर आए हैं, जिससे आपकी बिजली का बिल तो बचेगा ही। इसके साथ ही आपको कमाई का भी मौका मिलेगा। इस योजना की शुरुआत साल 2024 में हुई थी। योजना का उद्देश्य देश के 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली। 1 फरवरी 2024 में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा की। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसा की इसके नाम से ही समझ आता है। इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है।
इस योजना में कमाल की बात ये हैं कि इसमें मुफ्त बिजली के साथ कमाई का भी अवसर मिलती है।
कैसे मिलेगी मुफ्त बिजली ?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों के घर में सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं। ये पैनल्स सरकार द्वारा ट्रेन्ड व्यक्तियों द्वारा ही इंस्टॉल किए जाते हैं। अगर आप भारी भरकम बिजली बिल से परेशान है, तो इस योजना का इस्तेमाल कर
सकते हैं। अब जानते हैं कि आप इसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे होती है कमाई?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप सोलर पैनल सिस्टम के तहत बिजली पैदा कर उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर पैसे बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं, तो 100 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है। जिसे आप 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच सकते हैं। जिससे घर बैठे-बैठे आपकी आसानी से 15 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी।
कैसे करें अप्लाई?
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- अब यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर रिजर्ड करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स दर्ज कर, फॉर्म सबमिट कर दें।
कौन-से डॉक्यूमेंट चाहिए?
शपथ पत्र
राशन कार्ड
आधार कार्ड
मूलनिवासी प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
बिजली का बिल
इनकम सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो
किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ?
सबसे पहले आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
इस योजना का फायदा भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
जिस व्यक्ति का बैंक खाता, आधार से लिंक ना हो। या केवाईसी ना किया गया हो, उसे इसका फायदा नहीं मिलता
वैसे तो इसमें हर कोई अप्लाई कर सकता है, लेकिन योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है।
यह भी पढ़ें:-Ration Card न होने से किन-किन योजनाओं का नहीं मिलता लाभ, आपको हो सकता है बड़ा नुकसान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।