Ration Card न होने से किन-किन योजनाओं का नहीं मिलता लाभ, आपको हो सकता है बड़ा नुकसान?
राशन कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। आज कई काम में हमें राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर किसी भारतीय नागरिक के पास राशन कार्ड नहीं है, तो उसे भविष्य में कई तरह की दिक्कत आ सकती है। आज हम जानेंगे कि राशन कार्ड न होने से आप किन-किन योजनाओं का फायदा नहीं ले पाएंगे।
Ration Card न होने से किन-किन योजनाओं का नहीं मिलता लाभ
नई दिल्ली। राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। राशन कार्ड के बिना कई सरकारी स्कीम का फायदा नहीं मिल पाता है। राशन कार्ड इनकम के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाता है। सबसे पहले राशन कार्ड के बिना आप मुफ्त राशन का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
राशन कार्ड के जरिए देश के प्रत्येक नागरिक को कम कीमत पर या मुफ्त राशन दिया जाता है। ये राशन नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के जरिए दिया जाता है।
राशन कार्ड के बिना सिर्फ मुफ्त या कम कीमत वाला राशन ही बंद नहीं होता, बल्कि कई तरह की स्कीम का लाभ भी नहीं मिलता है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नहीं मिलेगा लाभ
अगर किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है, तो उसे उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस नहीं मिल पाता। इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि आवेदनकर्ता के पास राशन कार्ड हो। इसके बिना उसे योजना का लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को फ्री में इलाज दिया जाता है। इसके तहत जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त मिल जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी राशन कार्ड का होना जरूरी है। इस योजना की पात्रता साबित करने के लिए राशन कार्ड चाहिए, बिना इसके मुश्किल आ सकती है।
इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की कई ऐसी स्कीम होती है, जिनमें राशन कार्ड का होना जरूरी है। राशन कार्ड खासकर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। राशन कार्ड के जरिए वे अपनी इनकम स्थिति के बारे में बता सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।