PM Modi के अमेरिकी दौरे पर US-India के बीच हुए ये अहम करार, भारत की अर्थव्यवस्था पर यूं दिखेगा असर
PM Modi का अमेरिकी दौरा इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना रहा। इस दौरान कई ऐसे करार हुए हैं जिनके जरिए भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिलेगा। इसमें जेट इंजन डील गूगल और अमेजन की ओर से होने वाला अरबों डॉलर का निवेश एलन मस्क की ओर से भारत में टेस्ला के आने का एलान शामिल है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा सुर्खियों में रहा। इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन के अलावा एलन मस्क, सुंदर पिचाई और अन्य कई बड़ी अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात कीं। इस दौरान कई ऐसी डील्स हुई हैं जो जिसका सीधा असर आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था पर देखने के मिलेगा।
जनरल इलेक्ट्रिक - एचएएल इंजन डील
अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक ने भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एफ414 इंजन बनाने के लिए समझौता किया है। इसके तहत ये इंजन जनरल इलेक्ट्रिक की मदद से एचएएल भारत में ही बनाएगा और इसके लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी होगा। इससे हमें जल्द स्वदेशी लडाकू विमान तेजस में मेड इन इंडिया जेट इंजन देखने को मिलेंगे।
गूगल और अमेजन भारत में बड़ा निवेश करेंगे
डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए गूगल और अमेजन भारत में आने वाले समय में बढ़ा निवेश करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इसके लिए वह गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना फिनटेक सेंटर भी स्थापित करेगा।
अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने पीएम मोदी से बैठक के बाद कहा कि आने वाले समय अमेजन भारत में 15 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रहा है।
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को मिला बड़ा बूस्ट
अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए 825 मिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। इस प्लांट में कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। इसमें 50 फीसद निवेश भारत सरकार और 20 फीसद निवेश गुजरात सरकार की ओर से किया जाएगा।
टेस्ला भारत में लगाएगी प्लांट
एलन मस्क की ओर से पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलान किया गया कि टेस्ला भारत जरूर होगी और वह अगले साल भारत आने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।