Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kusum Yojana: किसानों को मिलते हैं कई बेनिफिट, इनकम भी होगी डबल, जानिए कैसे करें आवेदन

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 01:59 PM (IST)

    PM Kusum Yojana सरकार किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए कई तरह की स्कीम शुरू की है। इन स्कीम में से एक स्कीम का नेाम पीम किसान कुसुम योजना है। इस योजना में किसानों की कमाई दोगुनी हो जाए इस उद्देश्य से शुरू की गई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जानिए आप इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    PM Kusum Yojana के बेनिफिट (जागरण ग्राफिक्स)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। किसानों को खेती की सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इन स्कीम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) और पीएम किसान कुसुम स्कीम (PM Kusum Yojana) आदि कई स्कीम है। यह सभी योजना किसानों को आर्थिक लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह सभी योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम कुसुम योजना में किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार दी जाती है। हर राज्य में सब्सिडी का रेश्यो अलग होता है। अब ऐसे में किसान इस योजना के जरिये कम राशि में सोलर पंप भी लगा सकते हैं और बंजर जमीन में भी लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    सोलर पंप के लिए जरूरी है इतनी जमीन

    सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान को 4 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। ऐसें वह इस पंप के जरिये एक साल में 15 लाख बिजली यूनिट बनाई जा सकती है। किसान इस बिजली को बेच कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

    इतनी मिलती है सब्सिडी

    इस योजना में केंद्र सरकार किसानों को 45 फीसदी तक की सब्सिडी देती है। वहीं राज्य सरकार भी अलग से सब्सिडी देती है। हरियाणा सरकार इस योजना के तहत 30 फीसदी सब्सिडी देती है। इसका मतलब है कि हरियाणा के किसानों को इस योजना के तहत 45 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह यह योजना किसानों की इनकम को बढ़ाने में मदद करती है।

    यह डॉक्यूमेंट है जरूरी

    इस योजना में सोलर पंप लगवाने के लिए किसान को कुछ डॉक्यूमेंट जमा करवाने होते हैं। इस योजना के लिए किसान को आधार कार्ड (Aadhaar Card), राशन कार्ड (Ration Card), आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और किसान को अपने जमीन के दस्तावेज की कॉपी जमा करनी होती है।

    इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को अपने राज्य के किसान पोर्टल पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।