Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने आएगी PM Kisan Yojana की अगली किस्त, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 01:50 PM (IST)

    PM Kisan Yojana केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पीएम किसान योजना शुरू किया है। इस योजना में किस्तों में राशि दी जाती है। 15 नवंबर 2023 को सरकार ने किसानों के अकाउंट में 15वीं किस्त जारी की है। इस योजना में सभी वर्ग के किसान आवेदन दे सकते हैं। जानिए आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

    Hero Image
    इस महीने आएगी PM Kisan Yojana की अगली किस्त

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मा निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू किया है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। एक साल में 3 किस्त आती है। 27 जुलाई को सरकार ने 14वीं किस्त और 15 नवंबर को 15वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सभी किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की गई है। अभी भी कई किसान इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस स्कीम का लाभ किसी भी वर्ग कि किसान आसानी से घर बैठे उठा सकते हैं।

    पीएम किसान सम्मा निधि योजना क्या है

    पीएम किसान (PM-Kisan) देश में सभी किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये राशि दी जाती है। यह राशि हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में मिलती है। पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें अपने जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा।

    पीएम किसान की 16वीं किस्त कब आएगी?

    पीएम किसान योजना के अनुसार हर चार महीने में एक किस्त जारी होती है। 15 नवंबर 2023 को किसानों के अकाउंट में 15वीं किस्त आ गई थी। ऐसे में अब उम्मीद है कि फरवरी से मार्च के बीच किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त आ जाएगी। फिलहाल, 16वीं किस्त के लिए कोई तारीख तय नहीं है।

    पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें

    • आपको पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
    • इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
    • अब आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण में से एक सेलेक्ट करना है।
    • अब आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें, राज्य चुनें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करना है।
    • अब आप बाकी जानकारियां दर्ज करें।
    • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप आधार वेरिफिकेशन करें।
    • इसके बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके लिए आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे।
    • अब आप सबमिट करें। इस तरह पीएम किसान योजना का सफल रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।