PM Kusum Scheme: सरकार की इस स्कीम से खेती करना हो गया आसान, 90% तक मिल जाती है मदद
PM Kusum Yojana 2023 किसानों को 90 प्रतिशत तक लाभ देने के लिए सरकार एक खास तरह की योजना के तहत मदद करती है। इसमें सब्सिडी के रूप में मदद पहुंचाई जाती है। तो चलिए किसानों के लिए लाई गई इस योजना के बारे में जानते हैं। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने पीएम किसान की तरह कई तरह के प्लान जारी किए हैं, जिसमें किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान और खाद पर सब्सिडी जैसे लाभ दिए जाते हैं। इन्हीं में से एक है पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme), जो किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए लाई गई है।
इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और अच्छी खबर ये है कि योजना की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। इसलिए, अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके बारे में जान लें।
क्या है पीएम कुसुम योजना ( What Is PM Kusum Scheme)
भारत में अब भी ज्यादातर किसान खेती के लिए बारिश पर निर्भर करते हैं। वहीं, बहुत-से किसान बिजली की ट्यूबवेल का उपयोग करते हैं। इससे उनका खर्चा काफी बढ़ जाता है। इसलिए, पीएम कुसुम योजना किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी के रूप में मदद करती है। सरकार ने इस योजना के तहत 2022 तक 30,800 MW सोलर क्षमता पैदा करने का टारगेट रखा था। वहीं, योजना में 34,422 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई गई थी।
बढ़ाई गई है समय सीमा
इस पीएम योजना की 2019 में शुरुआत की गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण यह योजना प्रभावित हुई थी, इस कारण इसे तीन साल आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब कुसुम योजना का लाभ मार्च 2026 तक उठाया जा सकता है।
कैसे मिलेगा फायदा?
योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल की कुल लागत का 10 फीसदी पैसा किसान को लगाना होगा और 30 फीसदी पैसा केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा। वहीं, 30 फीसद हिस्सा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दी जाती है। बाकी के बचे 30 फीसदी पैसे किसान बैंक से लोन के रूप ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।