Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: इस साल या अगले साल! कब आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त? क्या कहता है नियम

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 06:00 PM (IST)

    PM Kisan Yojana 19th Installment केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना में किसानों को किस्तों में सरकार की तरफ से राशि मिलती है। अभी तक किसानों के अकाउंट में योजना की 18वीं किस्त आ गई है। अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किसानों के अकाउंट में 19वीं किस्त कब आएगी।

    Hero Image
    PM Kisan Yojana 19th Installment कब आएगी?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद करने और एग्रीकल्चर सेक्टर को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की थी। इस स्कीम में सरकार योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि देती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने किसानों को अभी तक 18वीं किस्त दे दी है। अब करोड़ों किसान 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि अकाउंट में 19वीं किस्त की राशि कब आएगी।

    कब जारी होगी 19वीं किस्त

    सरकार हर साल में योजना के तहत 6,000 रुपये राशि देते हैं। यह राशि किसानों को किस्त में मिलती है। हर किस्त में किसान के अकाउंट में 2,000 रुपये राशि आता है। यह राशि साल में 3 बार जारी होती है। सरकार 4-4 महीने के गैप में यह राशि डालती है। 

    चालू वित्त वर्ष में सरकार ने 2 किस्त जारी कर दिया है। अब इस कारोबारी साल की आखिरी किस्त आने वाली है। किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को आई थी। अब माना जा रहा है कि किसानों के जनवरी-फरवरी में राशि आएगी।  

    ई-केवाईसी जरूरी

    पीएम किसान का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं उन्हें योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। अगर आप भी योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाना चाहिए। 

    ई-केवाईसी का प्रोसेस काफी आसान है। किसान पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट से यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। ई-केवाईसी के साथ किसानों को जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा। इसके लिए किसान को जमीन के डॉक्यूमेंट अटैच करने होते हैं। इसके बाद अधिकारी द्वारा फिजिकल तौर पर जमीन का वेरिफिकेशन होगा। 

    यह भी पढ़ें: GDP Growth: धीमी विकास दर पर सीतारमण का जवाब,तीसरी तिमाही में पटरी पर आ जाएगी ग्रोथ रेट

    क्या है ई-केवाईसी का प्रोसेस (E-Kyc Process)

    स्टेप 1:  पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं ।

    स्टेप 2: अब स्क्रीन पर e-KYC के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 3: अब आपको आधार नंबर भरना होगा।

    स्टेप 4: आधार नंबर भरने के बाद गेट ओटीपी को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 5: इसके बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।

    स्टेप 6: ओटीपी सबमिट करने के बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Credit Card फ्रॉड के बढ़ रहे मामले, बचने के लिए हमेशा रहे सतर्क