Credit Card फ्रॉड के बढ़ रहे मामले, बचने के लिए हमेशा रहे सतर्क
Credit Card Fraud आज के समय में क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड की संख्या में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में हमेशा फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल्स किसी को न दें। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए कौन-सी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अब पेमेंट आसानी हो गया है। अब कैश न होने के बाद भी पेमेंट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड ने पेमेंट आसान किया है, लेकिन कई फ्रॉड भी हो रहे हैं। ऐसे में हमेशा सलाह दिया जाता है कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी कभी किसी को न दें।
अगर कभी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्रॉड हो जाता है तो आपको सबसे पहले कार्ड को ब्लॉक करना चाहिए। हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें कार्ड के ब्लॉक होने के बाद भी कार्ड यूजर के साथ फ्रॉड हुआ। अब सवाल आता है कि क्या कार्ड के ब्लॉक होने के बाद भी फ्रॉड हो सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।
कभी न शेयर करें ये जानकारी
फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (CVV) और एक्सपायरी डेट किसी को शेयर न करें। अगर आप यह डिटेल्स शेयर करते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
इसके अलावा आप जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हमेशा इंटरनेशनल गेटवे से ऑनलाइन पेमेंट करें। इसमें आपको ओटीपी के माध्यम से पेमेंट करने की आवश्कता नहीं होती है। इसमें आपको क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय कार्ड डिटेल्स देनी होगी।
यह भी पढ़ें: GDP Growth: धीमी विकास दर पर सीतारमण का जवाब,तीसरी तिमाही में पटरी पर आ जाएगी ग्रोथ रेट
क्या ब्लॉक कार्ड से भी हो सकता है फ्रॉड
किसी भी फ्रॉड होने पर आपको कार्ड को ब्लॉक करने की सलाह दिया जाता है। लेकिन, उत्तर प्रदेश के एक मामले में कार्ड के ब्लॉक होने के बाद भी ठगबाज ने कार्ड का इस्तेमाल किया। दरअसल, इस मामले में पता चला कि कार्ड ब्लॉक हुआ ही नहीं था। ऐसे में अगर आप भी कार्ड ब्लॉक करने जाते हैं तो आपको एक बार कन्फर्म कर लेना चाहिए कि कार्ड ब्लॉक हुआ है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 7 दिसंबर के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें ताजा दाम
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड होने पर क्या करें?
अगर आपके साथ भी कभी कोई फ्रॉड होता है तो आपको जल्द से जल्द शिकायत करना चाहिए। आपको पुलिस के साइबर सेल से संपर्क करना चाहिए ताकि आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाए और पुलिस जांच शुरू करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।