PM Kisan Yojana के बेनिफिट के लिए बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना जरूरी, जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभ के लिए बैंक अकाउंट का आधार से लिंक करवाना आवश्यक है। यह जानकारी सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दिया है। इन दिनों किसानों के अकाउंट में 15वीं किस्त ट्रांसफर की जा रही है। अगर आपके अकाउंट में अब तक रुपये नहीं आए तो आपको अपने बैंक खाते को आधार से लिंक जरूर करवा लेना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पीएम किसान योजना के 15वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक खातों में आने लगी है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं।
लोकसभा में पूछे एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट में 15वीं किस्त नहीं आई है तो आपको जल्द से से जल्द बैंक अकाउंट को लिंक करवा लेना चाहिए।
ऐसे किसान जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं उन्हें इस योजना का बेनिफिट नहीं मिलेगा। यहां हम आपको बैंक अकाउंट के आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
बैंक अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें
स्टेप 1 - सबसे पहले आप अपना डेबिट कार्ड लेकर नजदीक के एटीएम में जाए और मशीन में डेबिट कार्ड डालें।
स्टेप 2 - अब आपको अपने एटीएम का पिन दर्ज करना है।
स्टेप 3 - यहां आपको सर्विस ऑप्शन में कई सारे मैन्यू नजर आएंगे।
स्टेप 4 - यहां आपको आधार रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनना है।
स्टेप 5 - इसके बाद आपको अकाउंट का प्रकार, आधार संख्या दर्ज करके 'ओके' बटन पर क्लिक करना है।
इसके कुछ देर बाद आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल पर वेरिफिकेशन का मैसेज मिलेगा, जिससे बैंक अकाउंट के आधार से लिंक होने की जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड योजना के लिए पात्रता, बेनिफिट और कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए सबकुछ
16वीं किस्त के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अगर आप अब तक पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाएं तो ऑफिशियल पोर्टल से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।
पीएम किसान योजना हेल्पलाइन
केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए किसान 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।