PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले किसानों के लिए आई खुशखबरी, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले किसानों के लिए बड़ा ऐलान हुआ है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को किसानों की शिकायत और मदद के लिए एक पोर्टल बनाने का आदेश दिया है। यानी अब किसान भाई एक जगह पर अपनी शिकायत एक ही जगह पर कर पाएंगे और उनकी मदद भी वहीं से की जाएगी।

नई दिल्ली। PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, उन्होंने दिल्ली में कॉल सेंटरों और अन्य पोर्टलों के माध्यम से किसानों से प्राप्त शिकायतों के समाधान की समीक्षा हेतु एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा के लिए, शिकायतों, सुझावों और अन्य सहायता के लिए विभिन्न पोर्टलों के बजाय एक ही समर्पित पोर्टल बनाया जाए ताकि समस्याओं का शीघ्र और उचित समाधान सुनिश्चित हो सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि वे स्वयं किसानों से प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे ताकि उन्हें शीघ्र राहत प्रदान की जा सके। PM Kisan Samman Nidhi Yojan की 21वीं किस्त से पहले सरकार का यह बड़ा कदम है। पोर्टल बनने से किसानों की शिकायत एक ही जगह पर आएगी और उनका समाधान भी जल्द से जल्द किया जाएगा।
किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द होगा समाधान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से प्राप्त शिकायतों और हेल्पलाइन नंबरों पर आने वाले कॉल्स का संज्ञान लेते हुए एकीकृत पोर्टल चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी किसानों के हित में पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। व्यवस्था में किसानों की शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा सामूहिक प्रयास यह होना चाहिए कि हमारे किसान हर परिस्थिति में खुशहाल रहें।
कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त?
पिछले महीने 2 अगस्त को किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आई थी। अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। अभी इस किस्त को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जो रिपोर्ट्स चल रही हैं, उसके अनुसार नवंबर या फिर दिसंबर में यह किस्त आ सकती है। क्योंकि सरकार हर चार महीने में किस्त जारी करती है। एक साल में तीन किस्त जारी की जाती है। हर किस्त में किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।