Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th installment: अब तक खाते में नहीं आए 2-2 हजार, तो तुरंत कर लें ये काम!

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:31 PM (IST)

    PM Kisan 20th installment किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आना शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने वाराणसी से 20वीं किस्त जारी की। हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है। आइए जानते हैं कि उन किसानों को क्या करना चाहिए। 

    Hero Image
    आपका भी अटक गया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा? अगर हां, तो तुरंत करें ये काम

    नई दिल्ली। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th installment) जारी कर की। इस किस्त के जरिए लगभग 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के बैंक अकाउंट्स में पैसा आना शुरू हो गया है। अगर आप एक पात्र किसान हैं तो आपके भी खाते में 20वीं किस्त का पैसा जरूर आया होगा। या अगले कुछ घंटों या फिर कुछ दिनों में आ जाएगा। लेकिन अगर अगर आपकी किस्त अटक गई है आपको क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं।

    नहीं आई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त तो करें ये काम

    अगर अब तक आपके खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त का पैसा नहीं आया तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके खाते में पैसा क्यों नहीं आया है इसके पीछे का कारण जानने के लिए आप 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं।

    या फर आप हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करके भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी आप अपनी समस्या बता सकते हैं।

    अगर स्टेटस में शो हो रही है ये चीज तो आएगा पैसा

    हालांकि, आपको शिकायत करने से पहले अपना स्टेटस एक बार जरूर चेक करना लेना चाहिए। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां पर आपको किसान वाले सेक्शन पर जाना होगा। फिर बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा।

    Beneficiary Status पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा। अगर स्टेटस में ई-केवाईसी से लेकर आधार सीडिंग तक सब कुछ सही है तो आपका पैसा आएगा। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एक साथ 9 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में पैसा नहीं आ सकता है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

    हालांकि, अगर आपकी ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है या भूलेख का सत्यापन नहीं हुआ या फिर बैंक डिटेल में गड़बड़ है तो आपकी किस्त अटक सकती है।