Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द मिलेगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त, इससे पहले चेक करें लिस्ट में नाम आया या नहीं

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:22 PM (IST)

    पीएम किसान योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। इसके अंतर्गत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं जो तीन अलग-अलग किस्त में जारी किए जाते हैं। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan installment) जल्द जारी होने वाली है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो जानिए कब तक आपको पैसे मिल सकते हैं।

    Hero Image
    PM Kisan Yojana की 20वी किस्त कब मिलेगी?

    नई दिल्ली। पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) जून 2025 में जारी हो सकती है। इससे पहले योजना की 19वीं किस्त फरवरी में रिलीज की गई थी। इस योजना के तहत हर साल किसानों को तीन बार 2000 रुपये मिलते हैं। ये इस साल दूसरी बार होगा, जब किसानों को योजना से जुड़ी किस्त मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आई थी पिछली किस्त?

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछली किस्त (PM Kisan 19th Installment) 19 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। वहीं इस बार आने वाली किस्त जून में जारी की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई तय तारीख नहीं बताई गई है।

    अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो लिस्ट में नाम आया है या नहीं, इसे चेक कर लें। इसे चेक करने के लिए हमने नीचे स्टेप्स बताएं हैं।

    इन स्टेप्स को करें फॉलो

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां जाकर आपको Farmers Corner वाले सेक्शन पर जाना पडे़गा।

    स्टेप 3- इसके बाद यहां आपको बेनिफिसियरी लिस्ट (Beneficiary List) का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- फिर यहां मांगी गई जानकारी जैसे जिला, नाम, गांव इत्यादि दर्ज करें।

    स्टेप 5- अब एक बार दर्ज की गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें। अब गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करें।

    इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिपोर्ट शो हो जाएगी।

    इस काम के बिना नहीं मिलेगा लाभ

    अगर आपने अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर योजना से लिंक नहीं किया है, तो योजना से जुड़ी किस्त रुक सकती है। मोबाइल नंबर लिंक करने से आपकी किस्त से जुड़ी डिटेल मैसेज में ही मिल जाती हैं। वहीं केवाईसी के लिए आधार लिंक करना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर किसान अपनी जमीन से जुड़ी डिटेल गलत दर्ज करता है, तो भी किस्त रुक सकती है।

    यह भी पढ़ें:-पीएम किसान योजना वाले लाभार्थी की ऐसे बढ़ेगी किस्त, इस योजना का भी मिलता है लाभ

     

    comedy show banner
    comedy show banner