पीएम किसान योजना वाले लाभार्थी की ऐसे बढ़ेगी किस्त, इस योजना का भी मिलता है लाभ
PM Kisan Yojana 2025 पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जो तीन अलग-अलग किस्तों में मिलती है। लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी को पीएम किसान मानधन योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये भी मिलते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पीएम किसान योजना की शुरुआत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए की गई थी। हालांकि इसके अलावा भी सरकार द्वारा कई और योजनाएं किसानों के हित में संचालित की जाती हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है।
आज हम ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। इस योजना का नाम पीएम किसान मानधन योजना है। इस योजना का लाभ पीएम किसान योजना के लाभार्थी ले सकते हैं। क्योंकि पीएम किसान निधि वाले लाभार्थी खुद ही पीएम मानधन में रजिस्टर हो जाते हैं। इसके लिए आपको अलग से अप्लाई नहीं करना पड़ता।
कैसे बढ़ती है किस्त?
जैसा कि हमने बताया कि किसान निधि वाले खुद ही पीएम किसान मानधन में रजिस्टर हो जाते हैं। पीएम किसान मानधन के तहत किसानों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। जो हर साल 36 हजार रुपये हो जाती है। ये पेंशन किसानों को पूरी जिंदगी यानी आजीवन मिलती रहती है।
हालांकि इस योजना का लाभ 60 साल के बाद ही मिल पाता है। वहीं अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें योजना में हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा करने होते हैं। यही पैसे किसानों को 60 साल या रिटायर होने के बाद दिए जाते हैं।
कब नहीं मिलेगा पीएम किसान निधि का लाभ?
किसानों को इस योजना में जमा होने वाली राशि को खुद से देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये राशि पीएम किसान निधि योजना के लाभ से ही काटी जाती है। वहीं इसके लिए अलग से रजिस्टर भी नहीं करना होगा। क्योंकि पीएम किसान योजना में रजिस्टर होते ही आप मानधन योजना के लिए रजिस्टर हो जाते हैं।
अगर आपने अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर योजना से लिंक नहीं किया है, तो योजना से जुड़ी किस्त रुक सकती है। मोबाइल नंबर लिंक करने से आपकी किस्त से जुड़ी डिटेल मैसेज में ही मिल जाते हैं। वहीं केवाईसी के लिए आधार लिंक करना भी काफी जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।