Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: आज जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें आपको मिलेगा लाभ या नहीं

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 08:39 AM (IST)

    PM Kisan Yojana देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा वह किसान सखियों को भी सम्मानित करेंगे। अगर आपने भी पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है तो आपको जरूर चेक करना चाहिए कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं।

    Hero Image
    आज अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त की राशि

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 18 जून 2024 (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) की सौगात देंगे। जी हां, आज किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारिक जानकारी के अनुसार योजना का लाभ 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसके अलावा सरकार  कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सर्टिफिकेट भी देंगे। 

    आपको बता दें कि 28 फरवरी को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। आपको बता दें कि 10 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। अपने कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की फाइल पर सिग्नेचर किये थे।

    अगर आपने भी पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है तो आपको एक बार लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करना चाहिए। आज हम आपको बेनिफिशयरी लिस्ट में नाम चेक करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे।

    कैसे चेक करें Beneficiary List में अपना नाम

    • पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
    • अब फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद Beneficiary List पर क्लिक करें।
    • अब एक न्यू विंडो ओपन होगा। यहां आपको राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव आदि डिटेल्स को सेलेक्ट करना है।
    • सभी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप गेट रिपोर्ट को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद Beneficiary List ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- हर स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार देती है अलग ब्याज, SSY, PPF या फिर किस योजना में करें निवेश

    इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

    पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी (E-kyc) और जमीन का सत्यापन किया है। अगर आपने इनमें से कोई काम नहीं किया है तो आपको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने कई किसानों के नाम को भी लिस्ट से बाहर कर दिया है तो योजना के पात्रता मापदंड के अनुरूप नहीं थे। 

    यह भी पढ़ें- Train Travel Insurance: 1 रुपये से कम में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, ट्रेन में सफर के समय क्यों जरूरी है बीमा