हर स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार देती है अलग ब्याज, SSY, PPF या फिर किस योजना में करें निवेश
मार्केट में कई तरह के स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) मौजूद है। इन सभी सेविंग स्कीम की ब्याज दर अलग है। अगर आप भी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश का सोच रहे हैं तो आज हम आपको सेविंग स्कीम पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में बताएंगे। सभी सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट रेट अलग है। आपको बता दें कि हर तिमाही इनके इंटरेस्ट रेट रिवाइज होते हैं।

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) चलाई जा रही है। इन स्मॉल सेविंग स्कीम में न ही कोई रिस्क होता है और गारंटी रिटर्न मिलता है। इसके अलावा सरकार हर तिमाही इन स्कीम की ब्याज दरों को रिवाइज करती है।
अगर आप भी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा।
रिकरिंग डिपॉजिट
छोटे निवेशकों के लिए सरकार ने रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम में निवेशकों को सालाना 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम में न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये है, यानी कम पैसों में भी अच्छी सेविंग।
टाइम डिपॉजिट
अगर आप एक, दो या तीन साल के लिए निवेश का सोच रहे हैं तो टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) काफी अच्छी है। इसमें न्यूनतम राशि 1000 रुपये है। इसके अलावा इस स्कीम पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
- टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल के लिए 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता है।
- दो साल के निवेश पर 7.0 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।
- तीन साल पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
- पांच साल के निवेश पर 7.5 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।
पीपीएफ
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी काफी पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें निवेशकों को हर साल न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करने होते हैं। पीपीएफ में सालाा 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है और इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) भी काफी अच्छा ऑप्शन है। इस स्कीम में सालाना 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये और कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होता है। इस स्कीम में अगर ब्याज राशि 50,000 रुपये से ज्यादा आती है तो टैक्स लगता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में आप हर महीने एक फिक्सड अमाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। मंथली इनकम स्कीम अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा।
अगर सिंगल मंथली स्कीम अकाउंट ओपन करवाते हैं तो अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट है तब 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- शुरू हो गई Union Budget की तैयारी, 1 जुलाई नहीं इस समय पेश हो सकता है बजट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में पांच साल के लिए निवेश किया जाता है। इस स्कीम पर 7.7 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना में टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है और खास बात यह है कि इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। हां, न्यूनतम 1,000 का निवेश करना होता है।
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र (KVP) भी काफी बेहतर विकल्प है। इसमें करीब 9 साल 7 महीने में निवेश राशि दोगुना हो जाती है। वर्तमान में इस स्कीम में निवेशक को सालाना 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
सरकार ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना शुरू की है। इस स्कीम में सालाना 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की गई। इसमें सालाना 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।