Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके अकाउंट में नहीं आया PM Kisan Yojana का पैसा तो उठाएं अपना फोन और तुरंत कर लें ये काम...

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 01:45 PM (IST)

    PM Kisan Yojana देश में आज करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त मिल जाएगी। ये किस्त सभी लाभार्थी को नहीं मिलेगी। फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने के लिए सरकार अब सख्त हो गई है। इस कारण 14वीं किस्त से लगभग 3 करोड़ से ज्यादा किसान वंचित होने वाले हैं। अगर आपके अकाउंट में किस्त नहीं आती है तो आपको क्या करना चाहिए?

    Hero Image
    pm kisan yojana 14th installment release today

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment: किसानों को आर्थिक सहायता प्रदाने करने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 14वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8.5 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में आज यह राशि आई है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार एक साल में 6,000 रुपये की राशि देती है। ये राशि 2000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है। ये किस्त हर चार महीने में एक बार किसानों को दिया जाता है।  

    देश में लगभग 3 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना से कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसी तरह के फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने के लिए काफी सख्त हो गई है। किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, इसके लिए किसानों को सबसे पहले स्टेटस पर चेक करना चाहिए। अगर किसान का नाम लिस्ट में नहीं होता है तो वो क्या करें? आइए, इन सवालों का जवाब जानते हैं।

    ऐसे चेक करें स्टेटस

    • आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा।  
    • अब आपको 'Farmers Corner' के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको 'Beneficiary Status' पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा। यहां आप बैंक अकाउंट और आधार नंबर (Aadhaar Number) में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
    • अगर आपने जो ऑप्शन सिलेक्ट किया है उसका नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको गेट डेटा पर क्लिक करना है।
    • अब आपके सामने सारी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यहां आप जान सकते हैं आपकी किस्त में कौन-से अकाउंट में आया है।

    इन नंबरों पर भी करें संपर्क

    सरकार जब किसानों के अकाउंट में 14 वीं किस्त जारी करेंगी तो सभी किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। अगर किसी किसानों के पास मैसेज नहीं आते हैं तो वो ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके साथ वो इन नंबरो पर भी संपर्क कर सकते हैं।

    • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
    • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
    • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
    • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
    • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
    • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109