Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए करें यह काम, घर बैठे ही मोबाइल से हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 08:30 PM (IST)

    PM Kisan Yojana पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में किसानों को 6000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किस्तों में मिलती है। सरकार ने किसानों को 14 वीं किस्त जारी कर दी है। अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आप अपने मोबाइल से पीएम किसान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    Hero Image
    PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए करें यह काम,

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वर्ष 2022 में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान योजना शुरू की थी। इस योजना में सरकार द्वारा दी गई राशि किसानों के अकाउंट में डायरेक्ट जमा होती है। यह योजना छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की इनकम बढ़ाने में काफी मदद करती है। इस योजना में अभी तक देश के कई किसान जुड़ चुके हैं। सरकार ने 27 जुलाई 2023 को योजना की 14वीं किस्त जारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार का उद्देश्य है कि देश के सभी किसान को इस योजना का लाभ मिले। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसका प्रोसेस काफी आसान होता है। आइए, जानते हैं कि आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं?

    ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: एक परिवार में कितने सदस्य ले सकते हैं स्कीम का लाभ, योजना से बाहर निकलने का क्या है प्रोसेस

    पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

    • आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan GoI Mobile App को डाउनलोड करना है।
    • ऐप को इंस्टॉल होने के बाद आपको ऐप ओपन करना है और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
    • अब आप अपना आधार नंबर और स्टेट दर्ज करके इमेज कैप्चा दर्ज करें।
    • इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट, IFSC कोड आदि जानकारी भरनी होगी।
    • आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए जमीन का खाता या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
    • अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह पीएम किसान योजना का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
    • आप कुछ दिन के बाद पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 करके अपने आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं।

    आप पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीक के CSC काउंटर पर भी जाकर योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपके जमीन का सत्यापन और ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें - PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए जल्द कराएं E-KYC, वरना नहीं मिलेगी 15वीं किस्त; सरकार ने कर दिया साफ

     

    comedy show banner
    comedy show banner