PM Kisan 20th Installment को लेकर सरकार की तैयारी पूरी, 2 अगस्त को मिलेगा पैसा; बैठक में क्या-क्या फैसले हुए?
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की तैयारी को लेकर दिल्ली में बैठक हुई। ये बैठक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में की गई। ये बैठक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या-क्या फैसले लिए गए।

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की तैयारी को लेकर दिल्ली में बैठक हुई। ये बैठक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में की गई।
शिवराज सिंह ने कहा कि ये योजना अबतक काफी सफल रही है। उन्होंने कहा कि 20वीं किस्त के पैसों का वितरण देशव्यापी अभियान के रूप में किया जाएगा। इस बैठक में शिवराज सिंह के अलावा बड़ी संख्या में किसान, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कब होगा PM Kisan 20th Installment का एलान?
2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का एलान करेंगे। वहीं इस बैठक के दौरान कई लोग वर्चुअल रूप से भी शामिल हुई। इनमें देशभर से 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 100 से ज्यादा संस्थानों और सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य पदाधिकारी वर्चुअल है।
इसके साथ ही शिवराज सिंह ने सभी किसानों से ये आवेदन किया कि वे 2 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में जरूर शामिल हो। इसके साथ ही किसी भी गलत जानकारी से जागरूक रहें।
योजना के तहत सरकार इतना देगी पैसा
सरकार 20वीं किस्त के तहत किसनों को 20,500 करोड़ रुपये देगी। वहीं इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा मिलने वाला है।
पैसे मिले या नहीं कैसे करें चेक?
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan 20th Installment) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप 2 - अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन पर मिल जाएगा।
- स्टेप 3- अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।