Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment के पैसों का अपडेट मैसेज में न मिले तो कैसे करें पता,देखें प्रोसेस

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:56 AM (IST)

    पहले 1 जून के अंत महीने फिर 18 जुलाई और उसके बाद जुलाई के अंत में पीएम किसान योजना किस्त (PM Kisan 20th Installment) के पैसे को लेकर तमाम अनुमान लगाए। अब सरकार की ओर से ऑफिशियल घोषणा हो ही गई। सरकारी ऑफिशियल अकाउंट Agriculture India (AgriGol) के अनुसार अब पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को आएगा।

    Hero Image
    PM Kisan 20th Installment 2 अगस्त को मिलेगी 20वीं किस्त, ऐसे करें स्टेटस चेक

     नई दिल्ली। किसान भाई-बहन को इस बार 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) का काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि अब किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। सरकार की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की मानें तो 20वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट के जरिए कहा गया कि पीएम किस्त का पैसा सभी किसानों को 2 अगस्त को मिलेगा। उन्हें मैसेज के जरिए सचेत भी किया जाएगा। लेकिन तब क्या होगा, जब आपको कोई मैसेज न आए और न ही आपके खाते में पैसे आए। तो क्या करें?

    कैसे करें स्टेटस चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan 20th Installment) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2 - अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन पर मिल जाएगा।

    स्टेप 3- अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।

    आपको मैसेज इसलिए भी प्राप्त नहीं होगा, क्योंकि आपका नया नंबर या कोई भी मोबाइल नंबर योजना से लिंक नहीं है। आइए जानते हैं, इसे कैसे लिंक कर सकते हैं?

    How to Update Mobile Number कैसे करें नंबर अपडेट

    योजना के अंतर्गत मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद दिए गए फार्मर्स कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- फिर आपको अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिख जाएगा।

    स्टेप 4- यहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।

    स्टेप 5- अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    स्टेप 6- जिसके बाद कैप्चा दर्ज कर, एडिट ऑप्शन पर नया मोबाइल नंबर डालें।