Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के खाते में आज आएगी PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त, इनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ, जल्द चेक करें नाम

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 12:40 PM (IST)

    PM Kisan Yojana आज देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आ जाएगी। देश में करोड़ों किसान इस योजना से वंचित रहने वाले हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ ले चुके हैं तो आपको एक बार अपना नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट में जरूर चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं?

    Hero Image
    pm kisan 14th installment release today in farmers bank account

     नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Pm Kisan Yojana 14th Instalment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है। इन योजना में सरकार किसानों को कुछ वित्तीय लाभ देती है जिसका इस्तेमाल किसान अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए करते हैं। पीएम किसान योजना भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। इस योजना में सरकार किसानों को एक साल में 6,000 रुपये देती है। ये राशि हर 4 महीने की किस्त के तौर पर दिया जाता है। सरकार ने अभी तक 13 किस्त जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के 12 करोड़ किसानों के परिवार कई समय से 14 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।  किसानों का इंतजार अब खत्म हुआ है। सरकार ने पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त जारी कर दी है। ये किस्त किसानों के अकाउंट में सीधे तौर पर आ गई है। किस्त के जारी होते ही किसानों के पास एक मैसेज भी आया है।

    पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सरकार आज 8 करोड़ से ज्यादा किसीनों के अकाउंट में किस्त जारी कर दी है। इसका मतलब कि आज लगभग 3 करोड़ किसानों के अकाउंट में 14 वीं किस्त नहीं आई है।

    किन किसानों के अकाउंट में नहीं आएगी किस्त

    केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सख्त हो गई है। इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या अब कम हो गई है। यह सभी फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने का नतीजा है। सरकार के सख्त होने के बाद इस योजना की 14वीं किस्त केवल 8 करोड़ किसानों को ही मिल गई है। ऐसे में एक सवाल आता है कि लाभार्थी कैसे चेक करें कि उनको किस्त मिली है या नहीं।

    ऐसे चेक करें स्टेटस

    • आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
    • इसके बाद आपको वहां Beneficiary Status पर क्लिक करना है।
    • अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा, यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करना है।
    • इसके बाद आप जैसे ही गेट डेटा पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपका स्टेटस होगा।
    •