Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Piramal Enterprises को हुआ जबरदस्त फायदा, FY26 में 52% बढ़ा नेट प्रॉफिट; जानें कौन की स्ट्रैटजी से बढ़ा मुनाफा?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:07 PM (IST)

    Piramal Enterprises Q1 FY26 Results पीरामल इटंरप्राइजेज़ लिमिटेड (PEL) ने वित्त-वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 52% बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गया है जो पिछले साल इसी तिमाही में 181 करोड़ रुपए था। इसी के साथ कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22% बढ़कर 85756 करोड़ रुपए पहुंच गया।

    Hero Image
    कंपनी का बिजनेस मॉडल अब टेक्नोलॉजी और AI से लैस हो गया है, जिससे ऑपरेशन लागत घटी है।

    नई दिल्ली| Piramal Enterprises quarterly results : पीरामल इटंरप्राइजेज़ लिमिटेड (PEL) ने वित्त-वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा (Piramal Enterprises profit) साल-दर-साल (YoY) 52% बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 181 करोड़ रुपए था। इसी के साथ कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22% बढ़कर 85,756 करोड़ रुपए पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें से 93% हिस्सा अब Growth AUM से आता है, जबकि Legacy AUM केवल 7% रह गया है। इसका मतलब है कि कंपनी तेजी से पुराने कारोबार से हटकर (Piramal business strategy) नए और प्रॉफिटेबल सेक्टर में शिफ्ट हो रही है। PEL की एक खास बात यह भी है कि इसका बिजनेस मॉडल अब टेक्नोलॉजी और AI से लैस हो गया है, जिससे ऑपरेशन में लागत घटी है और तेज फैसले लिए जा रहे हैं।

    Piramal Enterprises quarterly results : तिमाही नतीजों की मुख्य बातें

    • ग्रोथ एसेट अंडर मैनेजमेंट (Growth AUM) 38% बढ़कर 79,430 करोड़ रुपए हुआ।
    • रिटेल एसेट अंडर मैनेजमेंट (Retail AUM) 37% की बढ़त के साथ 69,005 करोड़ रुपए पहुंचा, जिसमें 79% लोन सिक्योर्ड हैं।
    • मॉर्गेज लोन (Mortgage Loan) में 38% की बढ़त हुई और 47,101 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
    • पहली तिमाही (Q1) में कुल डिस्बर्समेंट 8,718 करोड़ रुपए रहा, जिसमें हाउसिंग लोन 5,033 करोड़ रुपए रहा।
    • नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (Net Interest Margin) 5.9% तक पहुंच गया।
    • नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) कंट्रोल में हैं, ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 2.8% और नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) 2.0% हो गया।

    यह भी पढ़ें- NSDL IPO: एक नहीं इतने तरीके से कमाई करता है एनएसडीएल, आईपीओ में निवेश करने से पहले जान लें

    क्या बोले PEL के चेयरमैन अजय पीरामल?

    तिमाही नतीजों के बाद पीरामल इटंरप्राइजेज़ लिमिटेड के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा कि वित्त-वर्ष 26 की शुरुआत मजबूत रही है। कंपनी ने लाभकारी वृद्धि और अनुशासित कार्यान्वयन (disciplined implementation) हासिल किया है।

    डाइवर्सिफाइड लोन मॉडल कुशलता से बढ़ रहा है, जिसमें मजबूत संपत्ति गुणवत्ता, बेहतर परिचालन लाभ, और तकनीक और AI का गहरा उपयोग शामिल है। ऋण इकाइयों के आगामी विलय से परिचालन सुगम होगा, तालमेल बढ़ेगा, और रणनीतिक फोकस तेज होगा। 

    26 राज्यों के 428 शहरों में फैला कारोबार

    पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विसेज़, फार्मास्यूटिकल्स और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में काम करती है। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है। जबकि कंपनी की शाखाएं अब 26 राज्यों के 428 शहरों में फैली हैं और कुल 517 ब्रांच के जरिए 48 लाख ग्राहकों तक पहुंच है।

    बता दें कि 29,398 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली PEL और PFL (Piramal Finance Limited) का मर्जर भी होने वाला है, जो सितंबर 2025 तक पूरा हो सकता है।