Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48000% रिटर्न देने वाले फेविकोल शेयर की गजब कहानी, ब्रोकरेज का दावा और आएगी इसमें तेजी, देखिए टारगेट प्राइस

    Pidilite Industries Shares ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टेक्निकल बेसिस पर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी का सुझाव दिया है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक महीने और एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि 5 सालों में इस कंपनी के शेयरों ने 120 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न डिलीवर किया है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की राय दी है।

    नई दिल्ली। फेविकोल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है। यह दावा देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने किया है। हालांकि, आज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह कंपनी फेविकोल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में इस कंपनी के शेयरों में टेक्निकल बेसिस पर खरीदारी की राय दी है। खास बात है कि अधिकतम अवधि में यह शेयर  48000% रिटर्न दे चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकरेज फर्म ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों पर खरीदारी का सुझाव टेक्निकल आधार पर दिया है, जिसमें चार्ट पर ब्रेकआउट का हवाला दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने निकट अवधि में शेयरों पर अच्छा टारगेट प्राइस दिया है।

    टारगेट और स्टॉपलॉस

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 3250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 3067 रुपये है और 3055 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसमें खरीदारी की जा सकती है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से चिपकने वाले पदार्थ, सीलेंट और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स बनाती है। इसके अलावा, यह कंपनी आर्ट और स्टेशनरी व अन्य इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है।

    ये भी पढ़ें- धंधे में मंदी के डर से गिरे Tata Group की इस कंपनी के शेयर, एक साल से जारी है गिरावट; ब्रोकरेज ने और घटाया भाव

    शेयर पर ब्रोकरेज फर्म की टेक्निकल रिसर्च

    ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट का मानना है कि पिडिलाइड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने फालिंग स्पलाई ट्रेंडलाइन पर ब्रेकआउट दिया है, और स्टॉक अपने 50 DEMA को रिस्पेक्ट कर रहा है। शेयरों में हायर वॉल्युम के साथ कारोबार हो रहा है। इसके अलावा, MACD मोमेंटम इंडिकेटर ने बुलिश क्रॉसओवर दिया है।

    मल्टीबैगर है फेविकोल वाला ये शेयर

    पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक महीने और एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में इस कंपनी के शेयरों ने 120 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न डिलीवर किया है। खास बात है कि अधिकतम अवधि में इस कंपनी के शेयरों ने 48000% रिटर्न दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)