Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PhonePe ने Secured Loan कैटेगरी में रखा कदम, लॉन्च किए 6 नए प्रोडक्ट

    फिनटेक कंपनी PhonePe ने आज 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि अब फोनपे यूजर्स म्यूचुअल फंड लोन (Mutual Fund Loan) गोल्ड लोन (Gold Loan) बाइक लोन (Bike Loan) कार लोन (Car Loan) होम लोन (Home Loan) और एजुकेशन लोन (Education Loan) का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए कई NBFC कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 30 May 2024 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    PhonePe ने Secured Loan कैटेगिरी में रखा कदम

    पीटीआई, नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी PhonePe ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर 6 नए कैटेगरी में प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं।

    कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अब फोनपे यूजर्स आसानी से फोन पे के जरिये म्यूचुअल फंड लोन (Mutual Fund Loan), गोल्ड लोन (Gold Loan), बाइक लोन (Bike Loan), कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan) और एजुकेशन लोन (Education Loan) का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कंपनियों के साथ की साझेदारी

    कंपनी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार फोनपे ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और टाटा कैपिटल (Tata Capital), एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance), हीरो फिनकॉर्प (Hero FinCorp), मुथूट फिनकॉर्प (Muthoot Fincorp), डीएमआई हाउसिंग फाइनेंस (DMI Housing Financ), होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance), रुपे (RuPay), वोल्ट मनी ( Volt Money) और ग्रेडराइट (Gradright) जैसी फिनटेक फर्मों के साथ पार्टनरशिप की है।

    वर्तमान में PhonePe के 15 भागीदार हैं। फोनपे का लक्ष्य है कि अगली तिमाही में उनके पास 25 भागीदार हो।

    यह भी पढ़ें- एफडी तुड़वाने से बेहतर है FD Loan लेना, यहां जानें क्यों है फायदे का सौदा

    फोनपे लेंडिंग के सीईओ हेमंत गाला ने कहा

    लेंडर्स सिक्योर्ड लोन यात्राओं को डिजिटल बनाने में भारी निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा कस्टमर भी तीव्र गति से डिजिटलीकरण को अपना रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि लेंडिंग इकोसिस्टम के साथ काम करने वाले ग्राहकों के लिए सिक्योर्ड लोन प्रोडक्ट अनुभव में क्रांति लाने का यह एक अच्छा समय है।

    यह भी पढ़ें- कैशलेस क्लेम के नियमों में हुआ बदलाव, IRDAI के फैसले से ऐसे होगा आपको फायदा