Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phonepe, Google Pay, Paytm हुआ ठप, क्या आज भी यूपीआई सेवा रहेगी प्रभावित ?

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:19 AM (IST)

    UPI Service Down कल यानी 26 मार्च बुधवार को तमाम यूपीआई सर्विस जैसे PhonePe Google Pay और Paytm सर्विस में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी जाताई थी। जिसके बाद एनपीसीआई ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब सवाल ये है कि क्या आज भी यूपीआई सर्विस प्रभावित होने वाली है चलिए जानते हैं।

    Hero Image
    क्या आज भी यूपीआई सेवा रहेगी प्रभावित ?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 26 मार्च बुधवार को देश के तमाम लोगों को यूपीआई सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले सभी यूपीआई ऐप जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm ने काम करना बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद लोगों को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामान करना पड़ा था। इस परेशानी को लेकर यूपीआई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी जताई है। लोगों ने यूपीआई सर्विस ठप पड़ने पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी हैं।

    क्यों हुई यूपीआई सर्विस ठप?

    यूपीआई यूजर्स का बढ़ता गुस्सा देख, एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही ये भी बताया कि क्यों लोगों को यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।

    एनपीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर बताया कि उन्हें बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। यहीं कारण है कि लोगों को PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी सर्विस इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी।

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिस्टम स्थिर हो गया है। लोगों को जो भी असुविधाएं देखनी पड़ी उसके लिए खेद है।

    क्या आज भी यूपीआई सर्विस होगी प्रभावित ?

    आज 27 मार्च गुरुवार को यूपीआई सर्विस फिर से ठीक तरह से काम कर रही है। आप बिना किसी परेशानी के PhonePe, Google Pay और Paytm सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात की पुष्टि के लिए हमने अलग-अलग यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल भी किया है।

    आज यूर्जिस को PhonePe इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। 

    आज यूपीआई सविस ऐप Paytm भी सही तरीके से काम कर रहा है। यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी।

    यूपीआई सर्विस बंद होने पर क्या करें?

    अगर आपको यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो कुछ देर बाद फिर से प्रयास कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले यूपीआई को नियंत्रित करने वाली एनपीसीआई और बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर यूपीआई सर्विस से जुड़ा अपडेट ले लें। इसके अलावा कई बैंक यूजर्स को एसएमएस के जरिए भी ये बता देती है कि उनकी सर्विस प्रभावित हो सकती है। ऐसे समय में किसी भी तरह की ऑनलाइन बैंकिग या यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने से बचे।

    यूपीआई सर्विस प्रभावित होने पर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड और कैश से भी भुगतान या लेन-देन कर सकते हैं।