एक साथ 2 डिविडेंड देगी ये दवा कंपनी, हर शेयर पर मिलेंगे 165 रुपये, खरीदारी के लिए सिर्फ 2 दिन बचे
Pfizer Ltd Dividend ग्लोबल फार्मा कंपनी की भारतीय यूनिट फाइजर लिमिटेड (Pfizer) ने मई में अपने शेयरधारकों को स्पेशल और फाइल डिविडेंड देने का ऐलान किया था और अब इसकी रिकॉर्ड डेट नजदीक आ रही है। इनमें 35 रुपये का फाइनल और 130 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड एक दवा कंपनी अपने शेयरधारकों को एक साथ दो डिविडेंड देने जा रही है, खास बात है कि इसमें पहला स्पेशल तो दूसरा फाइनल डिविडेंड (Special & Final Dividend) है। लेकिन, यह डिविडेंड पाने का आज और कल (7 व 8 जुलाई) आखिरी मौका है क्योंकि इसकी रिकॉर्ड डेट नजदीक आ गई है।
दरअसल, फार्मा कंपनी फाइजर लिमिटेड (Pfizer) ने अपने शेयरधारकों को 35 रुपये का फाइनल और 130 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। दोनों डिविडेंड की कुल राशि 165 रुपये हो जाएगी। ऐसे में हर पात्र शेयरधारकों को हर एक शेयर पर यह रकम मिलेगी।
क्या है रिकॉर्ड डेट
फाइजर लिमिटेड ने स्पेशल और फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई तय की है। चूंकि, आज 7 जुलाई है इसलिए आज और कल यानी 8 जुलाई को शेयर खरीदने वाले निवेशक ही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
दरअसल, रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के स्टॉक, शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में होना चाहिए। क्योंकि, रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी अपने शेयरधारकों का रिकॉर्ड डेट चेक करती है।
Q4 में किया था डिविडेंड का ऐलान
ग्लोबल फार्मा कंपनी की भारतीय यूनिट फाइजर लिमिटेड ने मई में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में डिविडेंड देने का ऐलान किया था। नतीजों में कंपनी ने मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बारे में बताया था, जिसके चलते 20 मई को कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी।
बता दें कि इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में 42 प्रतिशत रिटर्न डिलीवर किया है। फाइजर लिमिटेड के शेयरों का मौजूदा भाव 5832 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।