Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Higher Pension के लिए EPFO का अल्टीमेटम, कहा- डेडलाइन के भीतर अपलोड करें डॉक्युमेंट

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:18 PM (IST)

    हायर सैलरी पर पेंशन का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन डॉक्युमेंट सबमिट किया जा करने का मौका दे रहा है। EPFO का कहना है कि यह कंपनियों को आखिरी मौका दिया जा रहा है क्योंकि कई एक्सटेंशन के बावजूद यह देखा गया है कि अभी बहुत से एप्लीकेशन वैलिडेशन के लिए कंपनियों के पास पेंडिंग पड़े हैं। कई ऑर्गनाइजेशन ने डिटेल अपलोड करने की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

    Hero Image
    EPFO ने यह सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास हायर पेंशन के लिए 3.1 लाख आवेदन पेंडिंग हैं। EPFO ने अब कंपनियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सैलरी डिटेल चीजें साझा करने के लिए कंपनियों के लिए 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO हायर सैलरी पर पेंशन का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन डॉक्युमेंट सबमिट करने का मौका दे रहा है। EPFO ने कंपनियों से यह भी कहा है कि वे उन 4.66 लाख केस में जवाब दें या जानकारी अपडेट करें, जिनके बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    EPFO ने क्यों बढ़ाई डेडलाइन

    EPFO का कहना है कि यह कंपनियों को आखिरी मौका दिया जा रहा है, क्योंकि कई एक्सटेंशन के बावजूद यह देखा गया है कि अभी बहुत से एप्लीकेशन वैलिडेशन के लिए कंपनियों के पास पेंडिंग पड़े हैं। कई कंपनियों और ऑर्गनाइजेशन ने भी सैलरी डिटेल अपलोड करने की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

    EPFO ने यह सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी। इसे 3 मई, 2023 तक खत्म हो जाना था। फिर कर्मचारियों और कंपनियों को आवेदन दाखिल करने की चार महीने का अतिरिक्त समय दिया गया और डेडलाइन 26 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई। अब उन्हें आखिरी मौका दिया गया है।

    सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर 2022 को अपने एक फैसलों में कर्मचारियों को हायर सैलरी पर पेंशन देने का विकल्प देने को कहा था। उसकी के बाद EPFO ने यह सारा प्रोसेस शुरू किया था।

    पीएफ खाताधारक मिलेगी खास सुविधा

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और इम्प्लॉइज स्टेट इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) के सदस्य जल्द ही क्लेम का पैसा ई वॉलेट के जरिये इस्तेमाल कर सकेंगे। एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव सुमिता दावरा ने बताया कि बीमित व्यक्तियों और योगदान करने वालों की इसमें काफी दिलचस्पी है कि मैं अपना पैसा कैसे आसानी से निकाल सकता हूं।

    ऑटो सेटलेमेंट के मामलों में पैसा बैंक अकाउंट में जाता है और सदस्य मौजूदा समय में किसी भी एटीएम से इसे निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब आप बात कर रहे हैं कि कैसे क्लेम की रकम सीधे वालेट या किसी और चीज में जा सकती है। इसके लिए एक तंत्र बनाना होगा। इसके लिए हमने बैंकों से बात शुरू कर दी है।

    उन्होंने कहा कि हम इसके लिए एक योजना भी बना रहे हैं कि हमे इसे कैसे व्यावहारिक रूप से लागू कर सकते हैं। मौजूदा समय में इपीएफओ के करीब सात करोड़ सक्रिय सदस्य हैं। ईपीएफओ पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जरूरी आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है। इससे पीएफ खाताधारक कम समय में पीएफ जमा का पैसा निकाल सकेंगे।

    यह भी पढ़ें : Aadhaar Card: 10 साल से आधार में नहीं बदला पता? परेशानी से बचने के लिए तुरंत करें ये काम