Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card: 10 साल से आधार में नहीं बदला पता? परेशानी से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:30 PM (IST)

    Aadhaar Card Free Update आधार कार्ड हमारे लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए हमें आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में हमें इसे समय के साथ अपडेट करना होता है। अगर आपने 10 साल से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट नहीं किया है तो आपको भविष्य में दिक्कत हो सकती है।

    Hero Image
    10 साल से नहीं बदला आधार में पता, मान्य रखने के लिए तुरंत करें ये काम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card Free Update: आधार कार्ड हमारी पहचान को बताता है। कई सरकारी के साथ गैर-सरकारी कामों जैसे मोबाइल सिम लेना, होटल बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग के समय भी हमें आधार कार्ड देना होता है। आधार कार्ड में शामिल सभी जानकारी सही होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी यूआईडीएआई (UIDAI) ने कहा कि सभी आधारदाताओं को 10 साल में एक बार अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहिए। अगर आपने भी पिछले 10 साल से आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है।

    फ्री में करें आधार अपडेट

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री में ऑनलाइन अपडेट (Online Update) करने की सुविधा दी है। आप 14 जून 2025 तक फ्री में आधार अपडेट करवा सकते हैं। इसके बाद आधार अपडेट करने पर शुल्क देना होगा। वैसे तो UIDAI 10 साल में एक बार आधार अपडेट करने की सलाह देता है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।

    अब सवाल आता है कि आप फ्री में क्या-क्या अपडेट कर सकते हैं। इसका जवाब है कि फ्री में एड्रेस, मोबाइल नंबर और जी-मेल आईडी अपडेट किया जा सकता है। वहीं, फोटो और बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आधार केंद्र जाना होगा। आधार केंद्र जाकर डिटेल्स को अपडेट करने में चार्ज देना होता है।

    यह भी पढ़ें : कृषि में ड्रोन का होगा ज्यादा इस्तेमाल, महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार के अवसर

    कैसे करें आधार अपडेट (Online Aadhaar Card Update step by step)

    स्टेप 1: आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल आईडी (uidai.gov.in) पर जाना है।

    स्टेप 2:अब My Aadhaar को सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन मेनू से ‘अपडेट योर आधार’ के ऑप्शन को चुनें।

    स्टेप 3: अब न्यू पेज ओपन होगा जिसके ‘अपडेट आधार डिटेल (Online)’ को सेलेक्ट करें। अब आधार नंबर और कैप्चा की मदद से लॉग-इन करें।

    स्टेप 4: लॉग-इन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।

    स्टेप 5: ओटीपी भरने के बाद आपको वह ऑप्शन सेलेक्ट करना है जो आप अपडेट करना चाहते हैं। अब सभी जानकारी को सही भरें।

    स्टेप 6: सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें और अपडेट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके बाद सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें।

    स्टेप 7: अब आपको रिक्वेस्ट नंबर शो होगा। इस नंबर की मदद से आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : Bitcoin Pizza: दो पिज्जा की कीमत 1 अरब डॉलर हो सकती है? जवाब आपको हैरान कर देगा