Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Prices Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर के दाम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 09:56 AM (IST)

    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम होकर 90.99 प्रति लीटर से 90.98 प्रति लीटर हो गई। जबकि 81.30 प्रति लीटर से 20पैसे घटकर 81.10 प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की संशोधित दरें क्रमशः 97.19 प्रति लीटर और 88.20 प्रति लीटर हैं।

    Hero Image
    Petrol Diesel Rates Cut For Second Consecutive Day

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार 25 मार्च को चार महानगरों में पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव हुए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम होकर 90.99 प्रति लीटर से 90.98 प्रति लीटर हो गई। जबकि 81.30 प्रति लीटर से 20पैसे घटकर 81.10 प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की संशोधित दरें क्रमशः 97.19 प्रति लीटर और 88.20 प्रति लीटर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल डीजल एक नजर में

    दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये प्रति लीटर, डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर

    मुंबई में पेट्रोल 97.19, डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर

    चेन्नई में पेट्रोल 92.77 और डीजल 86.10 रुपये प्रति लीटर

    कोलकाता में पेट्रोल 90.98 और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर

    VAT के कारण घरेलू पेट्रोल और डीजल की दरें राज्यों में अलग-अलग हैं। ईंधन दरों में कोई भी परिवर्तन प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तेल की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: Credit Limit बढ़ाने के लिए आपके पास भी आते हैं फोन, जानिए लिमिट बढ़ाने के फायदे और नुकसान

    पिछले 12 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 67 डॉलर से घटकर 60 डॉलर रह गया है। लेकिन खुदरा कीमतों पर इसका असर अभी तक नहीं दिखा है। वैसे, तीनों दिन बाद ही पांच राज्यों में चुनाव शुरू होने वाले हैं तो देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें और घटने की उम्मीद की जा रही है।

    करीब तीन महीनों तक कच्चा तेल 30-35 डॉलर प्रति बैरल पर उपलब्ध रहा। इसके बावजूद पिछले एक वर्ष के दौरान देश में पेट्रोल की खुदरा कीमतों में 21.58 रुपये और डीजल में 19.18 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।  

    comedy show banner
    comedy show banner