Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: पहली तारीख को अपडेट हुए पेट्रोल और डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 07:27 AM (IST)

    नवंबर महीने की पहली तारीख के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रिवाइज कर दिया है। कल यानी 31 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी जिसके बाद कीमतों को रिवाइज किया गया है। जानिए किन शहरों में बदली तेल की कीमत और किन शहरों में कीमतें रहीं स्थिर।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी जिसके बाद आज नवंबर की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल वैश्विक बाजारों में क्रूड ऑयल 0.93 प्रतिशत चढ़कर 88.31 प्रतिशत पर पहुंच गया था। हालांकि राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों को स्थिर ही रखा गया है, लेकिन कीमतों जरूर रिवाइज किया गया है जिससे कुछ शहरों में कुछ पैसे का फर्क जरूर देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज आपको यह पता होना चाहिए की आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है।

    ये भी पढ़ें: ऑनलाइन कैसे खुलवाएं MIS, SCSS और MSCC अकाउंट, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    यहां बदली तेल की कीमत

    गुड रिटर्न के मुताबिक 1 नवंबर को तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

    • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    राजधानी समेत इन शहरों में स्थिर रही कीमत

    • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
    • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें: National Pension Scheme में हुआ बदलाव, अब एनपीएस ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए मिली ये सुविधा

    कच्चे तेल के निकाला जाता है पेट्रोल और डीजल

    आपको बता दें कि भारत और अन्य देश जो तेल आयात करते हैं वो पेट्रोल और डीजल के रूप में नहीं होता वो कच्चा तेल यानी क्रूड ऑयल होता है। इस क्रूड से देश में मौजूद ऑयल रिफाइनरी पेट्रोल और डीजल जैसे प्रोडक्ट निकालती है। एक बैरल क्रूड में करीब 159 लीटर कच्चा तेल होता है।