Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: दिवाली के दिन इन शहरों में हुआ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव, चेक करें क्या है लेटेस्ट रेट

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 07:47 AM (IST)

    देश भर में आज दीपावली के धूम देखी जा सकती है। ऐसे में लोग अपनों में खुशियां मिठाई और तोहफे बांटते हैं। ऐसे में आज तेल कंपनियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों को स्थिर रखा है लेकिन तेल के कीमतों को अपडेट जरूर किया है। जानिए आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है।

    Hero Image
    लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज दिवाली की धूम है। रोशनी का त्योहार दीपावली के मौके पर आज तेल कंपनियों ने भी ग्राहकों को तोहफा देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों को स्थिर रखा है।

    हालांकि प्रतिदिन की तरह आज सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रिवाइज जरूर किया है जिससे कुछ शहरों में तेल की कीमतों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखा जा सकता है। ऐसे में आपको अपने वाहन में तेल भरवाने से पहले आपके शहर के लेटेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पर खरीद रहे गोल्ड ज्वैलरी, सरकारी ऐप से रियल टाइम में चेक करें सोने की शुद्धता

    इन शहरों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव

    शहर पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर) डीजल (कीमत प्रति लीटर)
    नोएडा 96.58 रुपये 89.75 रुपये
    गुरुग्राम 96.93 रुपये 89.90 रुपये
    पटना 108.12 रुपये 94.86 रुपये
    चैन्नई 102.73 रुपये 94.33 रुपये

    इन शहरों में तेल की कीमतें स्थिर

    शहर पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर) डीजल (कीमत प्रति लीटर)
    नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
    तिरुवनंतपुरम 109.73 रुपये 98.53 रुपये
    मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
    बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
    भुवनेश्वर 103.11 रुपये 94.68 रुपये
    चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
    हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
    जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
    लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
    कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये

    इस वजह से हर राज्य में अलग होती है कीमत

    आपके मन में भी अकसर यह सवाल आता होगा की आखिर जब राष्ट्रीय स्तर पर तेल कंपनियों ने रेट फिक्स किया है वो हर शहर में लागू क्यों नहीं होता, तो इसका कारण है हर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स। तेल के उपर राज्य सरकार भी टैक्स लगाती है जिससे हर राज्य में अलग-अलग कीमत होती है।

    ये भी पढ़ें: PNB Latest FD Rates: दिवाली से पहले पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहकों को तोहफा, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर

    आपको बता दें कि एक बैरल कच्चे तेल में करीब 159 लीटर क्रूड ऑयल होता है। इस क्रूड ऑयल से देश में मौजूद ऑयल रिफाइनरी पेट्रोल और डीजल निकालती हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner