22 प्रतिशत बढ़ा Net Direct Tax Collection, FY24 के अंत तक 18.23 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है आंकडा
वित्त वर्ष 24 में अब तक नेट डॉयरेक्ट टेक्स कलेक्शन 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया जो बजट लक्ष्य के 58 प्रतिशत को पार कर गया। ये वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 58.15 प्रतिशत है। वहीं शुद्ध कॉर्पोरेट कर संग्रह 12.48 प्रतिशत बढ़ा और व्यक्तिगत आयकर संग्रह 31.77 प्रतिशत बढ़ा।
पीटीआई नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (नेट डॉयरेक्ट टेक्स कलेक्शन) चालू वित्त वर्ष में अब तक 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पूरे वर्ष के बजट लक्ष्य का 58 प्रतिशत पार कर गया है। वहीं शुद्ध कॉर्पोरेट कर संग्रह 12.48 प्रतिशत बढ़ा और व्यक्तिगत आयकर संग्रह 31.77 प्रतिशत बढ़ा।
आईटी विभाग ने यह बताया है कि प्रत्यक्ष कर संग्रह, रिफंड का शुद्ध हिस्सा, 10.60 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 21.82 प्रतिशत अधिक है। यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 58.15 प्रतिशत है। इसके अलावा 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 के बीच कुल 1.77 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Tax Calendar in November: नवंबर में इन तारीख तक निपटा लें इनकम टैक्स से जुड़ें जरूरी काम, आयकर विभाग ने जारी किया कैलेंडर
17.59 प्रतिशत प्रत्यक्ष कर
ग्रॉस बेसिस पर प्रत्यक्ष कर से संग्रह, 17.59 प्रतिशत बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है। वहीं कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) की वृद्धि दर 7.13 प्रतिशत है, जबकि पीआईटी की वृद्धि दर 28.29 प्रतिशत है।
2023-24 बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह
2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष में जुटाए गए 16.61 लाख करोड़ रुपये से 9.75 प्रतिशत अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।