Petrol Diesel Price Today: देश में अपडेट हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपके शहर में क्या है रेट
बुधवार 28 जून के लिए तेल कंपनियों ने आज अपडेटेड रेट जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि कल वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी जिसकी बाद आज तेल के दाम अपडेट हुए हैं। कल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत गिरा था। अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको आज टंकी फुल करवाने से पहले ये लेटेस्ट रेट पता होने चाहिए।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कल ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दामों में गिरावट के बाद आज तेल कंपनियों ने अपडेटेड रेट जारी कर दिए हैं। कल ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत गिरकर 73.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद आज एक बार फिर से तेल के दाम रिवाइज हुए हैं।
आज एक बार फिर से देश की जनता को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने दामों को स्थिर रखा है। फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज हम आपको देश के मेट्रो और प्रमुख शहरों में तेल के अपडेटेड रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
राजधानी सहित अन्य मेट्रो शहरों में क्या हैं भाव?
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली एनसीआर सहित अन्य प्रमुख शहरों में क्या है रेट?
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
तेल के दामों में जल्द हो सकती है कटौती
जून के शुरुआत में सरकार के सूत्रों ने बताया था कि तेल कंपनियां जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों को घटा सकती है। आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों को कोविड और अन्य अंतराष्ट्रीय कारणों से जो नुकसान हुआ था वो अब पूरा हो चुका है। जिसकी पुष्टी अलग-अलग तेल कंपनियों के लेटेस्ट तिमाही के नतीजे से हुई है।
डेली 6 बजे रिवाइज होते हैं दामों
अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम रिवाइज करती है। बड़ी तेल कंपनियों में से एक आईओसीएल ने अपने ग्राहकों को घर बैठे तेल के दामों की अपडेटेड जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।