Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol- Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 08:53 AM (IST)

    Petrol- Diesel Price Today सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

    Hero Image
    Petrol Diesel price today Delhi, Gurugram. Noida, Uttar Pradesh, Haryana, Hyderabad, Bengaluru

    नई दिल्ली बिजनेस डेस्क। तेल वितरक कंपनियों की ओर से शनिवार (1 अक्टूबर,2022) को पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। बड़े स्तर पर देश में पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह लगातार पांचवा महीना (महाराष्ट्र को छोड़कर) है, जब पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 प्रति लीटर है।

    देश के अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत

    • नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर है।
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
    • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
    • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 97.82 रुपये में मिल रहा है।

    प्रतिदिन जारी की जाती है कीमतें

    सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की समीक्षा के बाद पेट्रोल-डीजल एक नए दाम जारी किए जाते हैं।

    कच्चे तेल की कीमत

    दुनिया में मंदी की आहट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर बनी हुई है। कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के आसपास बनी हुई है।

    ये भी पढ़ें-

    8 से 9 प्रतिशत बढ़ सकती है होम लोन की ईएमआई, रियल स्टेट सेक्टर पर क्या होगा असर

    LPG Cylinder Price: अक्टूबर के पहले दिन जनता को राहत, घट गए सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत