Move to Jagran APP

LPG Cylinder Price: अक्टूबर के पहले दिन जनता को राहत, घट गए सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

LPG Cylinder Price तेल वितरक कंपनियों ने 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1859 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 07:54 AM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 07:54 AM (IST)
LPG Cylinder Price: अक्टूबर के पहले दिन जनता को राहत, घट गए सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत
Commercial cylinder price reduced by oil marketing companies

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल वितरण कंपनियों की ओर से शनिवार (1 अक्टूबर, 2022) को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 36.5 रुपये तक की कटौती का एलान किया है। इस कमी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 25.5 रुपये घटकर 1859.5 रुपये का हो गया है।

loksabha election banner

इसके साथ ही देश के अन्य बड़े महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है। कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये होगी। मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,844 रुपये के बजाय 1,811.50 रुपये और चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 2,045 से 2,009.50 होगी। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कमी को लेकर कोई भी एलान नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कमर्शियल सिलेंडर के दाम

कीमत में कटौती के ऐलान के बाद देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 25 रुपये घटकर 1,859 रुपये हो गई है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत बढ़ने के कारण मई में देश की राजघानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,355 रुपये पर पहुंच गई थी,  जिसके बाद से सरकार लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा रही है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर

14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार घरेलू सिलेंडर की कीमत में जुलाई में परिवर्तन किया था।

ये भी पढ़ें-

Banking Rule Change: 1अक्टूबर से बदल गए ये सरकारी नियम, जानें आप पर क्या होगा इसका असर

HDFC Rate Hike: महंगा हुआ एचडीएफसी का होम लोन, लेंडिग रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.