Petrol Diesel Price Today: सप्ताह के पहले दिन पटना, गुरुग्राम समेत इन शहरों में बदली पेट्रोल और डीजल की कीमत, चेक करें लेटेस्ट रेट
तेल कंपनियों ने देश के सभी छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है लेकिन कुछ राज्य सरकारों द्वारा वैट में बदलाव के कारण कुछ शहरों में कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है। जानिए क्या है तेल का ताजा भाव।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार 18 दिसंबर के लिए तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमत जारी कर दी है। अगर आप अपने वाहन से ऑफिस जाते हैं तो यह जरूर चेक कर लें की देश में आज तेल की कीमत क्या है।
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने आज भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। हालांकि कुछ राज्य सरकारों द्वारा वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में बदलाव के कारण कुछ शहरों में कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है। जानिए क्या है तेल का ताजा भाव।
ये भी पढ़ें: Investment Option: Share Market और Mutual Fund के अलावा भी इतने तरीकों से कर सकते हैं निवेश, जानिए कितने हैं ऑप्शन
इन शहरों में बदली कीमत
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
चैन्नई 102.77 94.37
गुरुग्राम 96.96 89.83
भुवनेश्वर 103.02 94.59
पटना 107.74 94.51
लखनऊ 96.36 89.56
इन शहरों में स्थिर रही कीमत
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 89.62
नोएडा 96.59 89.76
ये भी पढ़ें: Aadhaar Update: 15 दिसंबर नहीं अब इस दिन तक करवा सकते हैं फ्री में आधार अपडेट, UIDAI ने दी नई जानकारी
जयपुर 108.48 93.72
तिरुवनंतपुरम 109.42 98.24
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
बेंगलुरु 101.94 87.89
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।