Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में आई कमी, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव?
Petrol Diesel Price Today पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 29 जून को कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी हुई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपरिवर्तित है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था। तब से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल के दमा ज्यादातर शहरों में समान हुए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर- लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
- जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल का दाम
कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 0.11 डॉलर या 0.15 प्रतिशत नीचे 73.92 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.06 डॉलर या 0.09 प्रतिशत नीचे 69.50 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
मोबाइल के एक SMS से आप पेट्रोल-डीजल के दमा चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप इंडियन ऑयलवन डाउनलोड कर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।