Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Oil Corporation ने पेट्रोल पंप नेटवर्क सेवाओं का प्रबंधन Reliance Jio को सौंपा

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 05:21 PM (IST)

    देश में सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क को मजबूत करने के रिलायंस जियो के साथ मिलाया है। इससे पेट्रोल पंप पर मिलने वाली सेवाओं में भी सुधार होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Indian Oil Corporation और Reliance Jio's ने मिलाया हाथ

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपने पेट्रोल पंप नेटवर्क को आपस में जोड़ने के लिए रिलायंस जियो की नेटवर्क सेवाओं को सलेक्ट किया है। फर्म ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि जियो IOC साइटों को SD-WAN सर्विस सॉल्यूशन, जीरो-टच प्रोविजनिंग और 24×7 रियल-टाइम मॉनिटरिंग से जोड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOC कई सुविधाएं प्रदान करेगा

    Jio को SD-WAN समाधान प्रदान करने के लिए IOC ऑर्डर मिला है। ये IOC के रिटेल ऑटोमेशन और भुगतान प्रक्रिया, दैनिक मूल्य अपडेट, रिमोट डेस्कटॉप प्रोटोकॉल (RDP) सॉफ्टवेयर और एंटरप्राइज-ग्रेड कनेक्टिविटी के साथ नेटवर्क मॉनिटरिंग जैसी कई सर्विस प्रदान करेगा। इससे सेवा की गुणवत्ता भी सुधरेगी। यह 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सर्विस देगा। Reliance Jio Infocomm Ltd की शाखा Jio Business 5 सालों के लिए 200 रिटेल आउटलेट्स में IOC के लिए SD-WAN (सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क) की तैनाती और प्रबंधन करेगी।

    मेड इन इंडिया

    रिलायंस जियो के हेड एंटरप्राइज प्रतीक पशिन ने कहा कि हम अपने 'मेड इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के साथ देश में सबसे बड़े SD-WAN नेटवर्क को लागू करके उत्साहित हैं। IOC की डिजिटल यात्रा का समर्थन करने के लिए हम काफी उत्साहित और तात्पर्य हैं।

    जियो की कनेक्टिविटी का मिलेगा लाभ

    हमारा व्यापक अनुभव हमें आईओसी को उनके नेटवर्क में बेहतर प्रदर्शन का बेंचमार्क हासिल करने में मदद करेगा। इससे IOC की 7,200 साइटों में से प्रत्येक पर जियो की कनेक्टिविटी का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी।

         

    Jio का SD-WAN सेटअप

    आपको बता दें यह समझौता पूरे एशिया में तेल और गैस उद्योग में SD-WAN सेवाओं की सबसे बड़ी तैनाती में से एक होगा। 2,000 से अधिक खुदरा आउटलेट पहले से ही Jio के SD-WAN सेटअप में शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें-

    मौका छूट न जाए! भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja 300 पर मिल रही है छूट, जानें कब तक रहेगा ये ऑफर

    नए साल पर मारुति की कार खरीदने की है प्लानिंग तो पहले ही जान लें वेटिंग पीरियड