Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, मिली राहत या बढ़ गई कीमत

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:13 AM (IST)

    Petrol Diesel Price Today सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र एवं राज्य सरकारों को कर ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

    Hero Image
    Petrol Diesel Price Today in Delhi NCR, Patna, Lucknow and other Cities BPCL, IOC, HPCL

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। पिछले पांच महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21 मई 2022 को हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 प्रति लीटर है। मुंबई में 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।

    लखनऊ, पटना समेत अन्य शहरों में आज पेट्रोल- डीजल की कीमत

    • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा है।
    • पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
    • जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.32 रुपये और डीजल 93.58 रुपये प्रति लीटर है।
    • चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
    • नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.92 रुपये और एक लीटर डीजल 90.08 रुपये में मिल रहा है।
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक कच्चा तेल 0.61 डॉलर या 0.64 प्रतिशत गिरकर 94.43 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले दिनों ओपेक प्लस देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में 2 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमत में बड़ा उछाल देखा गया था।

    ये भी पढ़ें-

    CBDT ने TDS विवरण दाखिल करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ाई, परेशानियों को देखते हुए लिया गया निर्णय

    US Economy: अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, पिछली तिमाही में 2.6 फीसद रही विकास दर