Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में तेजी, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?

Petrol Diesel Price Today ओपेक प्लस देशों की ओर से उत्पादन में कमी करने के ऐलान के बाद कच्चे तेल की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 03 Apr 2023 07:34 AM (IST)
Hero Image
petrol diesel price today 03 March 2023

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कच्चे तेल की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला है और इसकी कीमत करीब 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 5.21 प्रतिशत या 4.16 डॉलर बढ़कर 84.05 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 5.31 प्रतिशत या 4.02 डॉलर बढ़कर 79.69 डॉलर प्रति बैरल पर है।

कच्चे तेल की कीमत में तेजी की वजह सऊदी अरब के नेतृत्व वाले ओपेक प्लस देशों की ओर से मई 2023 के आखिर तक उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रति दिन की कमी लाने के लिए सहमत होना है।

कच्चे तेल में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

नोएडा और जयपुर समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

  • नोएडा: पेट्रोल 97.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 108.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

प्रतिदिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। इसमें केद्र और राज्य सरकारों के कर, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।