Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किया पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 08:44 AM (IST)

    Petrol-Diesel Price Today ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिया है। रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट होते हैं। इनकी कीमत वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आइए जानते हैं कि देश के महानगरों समेत बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम कितने हैं।

    Hero Image
    Petrol-Diesel Price: जारी हो गई फ्यूल प्राइस

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की मुख्य सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price) जारी कर दिये हैं। इनकी कीमत वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है। आपको बता दें कि वर्ष 2017 से पेट्रोल-डीजल के दाम रोज अपडेट होते हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए अपडेट के अनुसार, इस साल लोकसभा चुनाव से पहले यानी मार्च मे ंआखिरी बार में तेल के दाम में कटौती हुई थी। इस बार 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।  

    आइए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानते हैं कि महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 4 December 2024) क्या है?

    महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

    यह भी पढ़ें : EPF Inoperative Account का क्या होगा, खाते को दोबारा एक्टिव करने के लिए क्या करें?, यहां जानें सवाल का जवाब

    बाकी बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    • नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
    • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
    • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
    • हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
    • पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

    यह भी पढ़ें :  EPFO Rule: जॉब चेंज के साथ क्या UAN भी बदल जाता है, क्या कहता है ईपीएफओ का नियम

    गाड़ीचालक तेल कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वह मैसेज के माध्यम से भी ताजा कीमत जान सकते हैं। मैसेज के लिए आपको RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर एसएमएस भेजना होगा।