Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी सैलरी पर कितना मिल सकता है लोन, ये रही पूरी लिस्ट, देखें पूरा गुणा-गणित

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:51 PM (IST)

    आज हर कोई पर्सनल लोन लेना पसंद करता है। इसके जरिए आप छोटे-मोटे काम जैसे बच्चे की उच्च शिक्षा शादी घर की मरम्मत जैसे काम पूरे कर लेते हैं। इसे लेने के लिए कोई सिक्योरिटी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती। आज हम जानेंगे कि सैलरी के हिसाब से आपको कितना लोन मिल सकता है?

    Hero Image
    सैलरी के अनुसार लोन जानें कितनी लोन राशि मिल सकती है?

     नई दिल्ली। इस महंगाई के जमाने में हम अपने जरूरी काम लोन के जरिए ही पूरा कर पाते हैं। लेकिन इसमें भी एक कमी है कि लोन लेने के बाद ईएमआई के साथ ब्याज भी देना पड़ जाता है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल बड़े काम का होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले हम जानेंगे कि आपकी सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है। नीचे दी गई टेबल में प्रति माह की सैलरी दी गई है।

    कितना मिलेगा लोन?

    सैलरी लोन अमाउंट
    25,000 5,00,000
    50,000 10,00,000
    70,000 15,00,000
    1,00,000 20,00,000
    12,50,000 25,00,000

    कितना लेना चाहिए लोन?

    फॉर्मूला की मानें तो हमें कोई भी लोन उतना ही लेना चाहिए, जिसमें ईएमआई सैलरी का आधा हो। मान लीजिए किसी की सैलरी 25 हजार रुपये हैं, तो उसका ईएमआई 12,500 रुपये से अधिक नहीं बनना चाहिए। इसे ही सही तरीका माना गया है। हमने जो ऊपर सैलरी के अनुसार लोन अमाउंट दिए हैं। इनमें किसी भी लोन अमाउंट का ईएमआई सैलरी के आधे से ज्यादा नहीं है।

    ये तथ्य भी डालते हैं प्रभाव

    इनकम- आपकी इनकम लोन की सीमा पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती है। बैंक ये भी चेक करती है कि आवेदनकर्ता की सैलरी किस सोर्स से आ रही है। वे किस तरीके का काम करता है। अगर बिजनेस है, तो व्यक्ति को सालाना कितना मुनाफा हो जाता है।

    क्रेडिट स्कोर- क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर किसी भी लोन में बहुत बड़ा असर डालता है। सिबिल स्कोर के जरिए बैंक ये चेक करती है कि व्यक्ति लोन भुगतान के लिए सक्षम है या नहीं। अच्छा सिबिल स्कोर कम ब्याज पर लोन मिलने में काफी मददगारी होता है।

    लोन कैप- कई बैंक लोन की एक लिमिट तय करती है। उसे ही लोन कैप कहा गया है। कुछ बैंकों में ये 20 लाख या 40 लाख तक हो सकती है।