Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Personal loan मिलना है तो आसान, लेकिन इससे नुकसान के बारे में बहुत कम लोगों को है जानकारी, देखें डिटेल

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:43 PM (IST)

    पर्सनल लोन में खास बात ये है कि बैंक इसे आसान से मुहैया करा देते हैं। लेकिन इनके नुकसान के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। इस आर्टिकल में हम इन्हीं नुकसान के बारे में बात करेंगे। ये जानेंगे कि पर्सनल लोन लेने के क्या क्या नुकसान है। इसके अलावा कब पर्सनल लोन लेना सही है ?

    Hero Image
    पर्सनल लोन फायदे और नुकसान, लेने से पहले जान लें!

    नई दिल्ली। हमारी जिदंगी में छोटे खर्चे जैसे शादी, घर की मरम्मत और उच्च शिक्षा जैसे खर्चों के लिए पर्सनल लोन को सही माना जाता है। इसके साथ ही बैंक भी पर्सनल लोन को आसानी से उपलब्ध करा देता है। इसलिए लोग इसे लेना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपको निर्णय लेने में मदद कर सकता है।

    पर्सनल लोन के होते हैं ये नुकसान

    सबसे पहले पर्सनल लोन में ब्याज दर काफी अधिक होती है। अगर ब्याज दर ज्यादा होगी, तो इससे उधारकर्ता को ईएमआई भी ज्यादा भरनी होगी। ऐसी स्थिति में ईएमआई चुकाने में परेशानी आ सकती है। हालांकि ये एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसका मतलब हुआ कि इसे लेने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता।

    यहीं कारण है कि लोग क्षमता से अधिक लोन ले लेते हैं और बोझ के तले दब जाते हैं।

    पर्सनल लोन के तहत उधारकर्ता ईएमआई तो चुकाता ही है। इसके साथ ही उसे कई तरह की फीस और चार्जिस जैसे Processing fees, Prepayment Penalties इत्यादि देने पड़ सकते हैं। लेकिन ये सब बैंक या वित्तीय संस्था पर भी निर्भर करता है।

    कब है लोन लेना सही ?

    ये व्यक्ति की स्थिति पर निर्भर करता है। आपको बजट और सैलरी का आकलन करने के बाद ही पर्सनल लोन के बारे में सोचना चाहिए। पर्सनल लोन के अलावा आप अन्य विकल्प जैसे सेविंग का कुछ भाग इस्तेमाल करना, रिश्तेदार या दोस्त से उधार ले सकते हैं। 

    ब्याज अधिक होने से आपको पर्सनल लोन लेने से पहले सोचना जरूर चाहिए। इसके साथ ही पर्सनल लोन के नुकसान होने के साथ-साथ इसके फायदे भी है। इस लोन का सबसे  बड़ा फायदा यही है कि आपको इसमें गारंटी के लिए कुछ नहीं देना होता, इससे लोग इसे लेना पसंद करते हैं। 

    यह भी पढ़ें:-PM Kisan Yojana: इस तारीख तक आ सकती है 20वीं किस्त, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का फायदा, क्यों?