Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: इस तारीख तक आ सकती है 20वीं किस्त, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का फायदा, क्यों?

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:56 PM (IST)

    PM Kisan Yojana का उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सलाना 6000 रुपये देकर आर्थिक मदद दी जाती है। किसान भाई-बहन पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त का लंबे समय (PM Kisan Yojana 20th Installment) से इंतजार कर रहे हैं। अब ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

    Hero Image
    PM Kisan Yojana की कब आएगी 20वीं किस्त

    नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के जरिए किसानों को तीन अलग- अलग किस्त में आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को फसलों से होने वाले नुकसान को कम करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून (PM Kisan Yojana Installment date) में आ सकती है। हालांकि अभी तक किसान भाई-बहन के खाते में योजना से जुड़े पैसे नहीं पहुंचे हैं।

    कब आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त?

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 20 जून तक आ सकती है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते तक भी पीएम किसान योजना की 20वी किस्त आ सकती है। लेकिन ऑफिशियल रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है और 20 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि कुछ किसानों के पैसे अटक सकते हैं।

    किन किसानों के अटकेंगे पैसे?

    जिन किसानों ने अब तक योजना से जुड़ा ई-केवाईसी नहीं किया है। उनके पैसे अटक सकते हैं। क्योंकि ई-केवाईसी करना बेहद जरूरी है। आप ई-केवाईसी बैंक जाकर या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

    बैंक खाता आधार से लिंक होना भी काफी जरूरी है, इसके बिना भी आपके पैसे अटक सकते हैं। आप ये कार्य अपने बैंक जाकर पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी इत्यादि की जरूरत होगी।

    अगर आपने योजना में अप्लाई करते वक्त या केवाईसी के समय गलत डॉक्यूमेंट सबमिट करें तो भी किस्त अटक सकती है।

    इस दिन हुई थी पहली किस्त जारी?

    6 साल पहले यानी साल 2019 में किसानों को पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त मिली थी। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना का फायदा सबसे पहले बिहार के भागलपुर किसानों को दिया गया था। वहीं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9.08 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक भेजे गए थे।

    यह भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों की होगी बल्ले बल्ले, 2000 नहीं मिलेंगे 4000 रुपये, देखें पूरी खबर