Paytm Share: सुरिंदर चावला के इस्तीफे का दिखने लगा असर, पेटीएम के शेयर में 4 फीसदी की हुई गिरावट
Paytm Share Price मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm payments bank) को लेकर अहम जानकारी सामने आई। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला (Surinder Chawla) ने इस्तीफा दे दिया। इस खबर का असर पेटीएम के शेयर पर भी देखने को मिला है। आज सुबह पेटीएम के शेयर 4 फीसदी गिर गए हैं। अब पेटीएम शेयर की कीमत 388 रुपये प्रति शेयर है।
पीटीआई, नई दिल्ली। मुश्किलों में घिरे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया। इस जानकारी का असर पेटीएम के स्टॉक पर भी पड़ा है।
बीएसई और एनएसई दोनों पर स्टॉक 4 फीसदी गिरकर 388 रुपये पर आ गया। सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 463.84 करोड़ रुपये घट गया।
क्यों गिरे कंपनी के शेयर
सुरिंदर चावला का इस्तीफा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को बैंकिंग नियामक आरबीआई की निषेधात्मक कार्रवाई का सामना करने के बीच आया है।
वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पीपीबीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों से और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 को व्यावसायिक घंटों की समाप्ति से पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने के बाद पिछले साल जनवरी में सुरिंदर चावला पीपीबीएल में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें- क्या एक कर्मचारी खोल सकता है EPF अकाउंट के साथ PPF Account? यहां जानें नियम
पेटीएम पर आरबीआई का एक्शन
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की थी। आरबीआई ने 31 जनवरी को कहा था कि 29 फरवरी के बाद पीपीबीएल के जरिये ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद इसकी समय सीमा 5 मार्च तक बढ़ा दी गई थी।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा था कि यह निर्देश लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं के बाद आया है। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास पीपीबीएल में 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त का लेना चाहते हैं फायदा, इन स्टेप को फॉलो करके ऐसे करें आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।