Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm की सर्विस को लेकर अब भी है कन्फ्यूजन, यहां जानें क्या कर सकते हैं क्या नहीं

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 03:36 PM (IST)

    Paytm Service पेटीएम के एक्जिस्टिंग यूजर अभी भी पेटीएम सर्विस को लेकर काफी कंफ्यूज हो रहे हैं। उनके मन में सवाल है कि क्या वह पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) में पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ यूजर के सवाल है कि क्या पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज और मूवी टिकट बुकिंग हो सकती है। चलिए आज हम आपको पेटीएम की चालू सर्विस के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    Paytm की सर्विस को लेकर अब भी है कन्फ्यूजन

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए कई लोग पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल रिचार्ज हो या फिर मूवी टिकट की बुकिंग करनी है, कई यूजर पेटीएम के जरिये इन सबका भुगतान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कई व्यापारी लेन देन के लिए भी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगने के बाद यूजर पेटीएम सर्विस को लेकर काफी असमंजस में है।    

    मार्च में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लग गया है। इसके अलावा  15 मार्च से पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) भी काम नहीं कर रहा है। इस प्रतिबंध के बाद कई लोगों को लग रहा था कि अब पेटीएम ऐप बंद हो गया है। दरअसल, यह बिल्कुल भी सच नहीं है।

    पेटीएम ने अपने यूजर को बताया कि वह अभी भी कई सर्विस (Paytm Service) का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें- FY24 के लिए ITR फाइलिंग हो चुकी है शुरू, क्या अब भी बदल सकते हैं अपना Tax Regime?

    पेटीएम की ये सर्विस है चालू

    • पेटीएम ऐप (Paytm App) पूर्ण रूप से काम कर रहा है। यूजर आसानी से पेटीएम ऐप के जरिये मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं।
    • पेटीएम क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स, और कार्ड के जरिये आसानी से लेनदेन किया जा सकता है। इसका मतलब है कि जो यूजर रोज की लेनदेन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते थे, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
    • शेयर बाजार के निवेशक पेटीएम मनी (Paytm Money) के जरिये आसानी से इक्विटी, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या एनपीएस में निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वर्तमान में पेटीएम मनी की सर्विस सुचारू रूप से चल रही है।

    • कई लोग फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदना पसंद करते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदना या फिर बेचने की सर्विस पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है।  
    • पेटीएम ने अपनी सर्विस को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बैंकों के साथ सहयोग किया है। कंपनी देशभर के यूजर के साथ आगामी पीढ़ी के लिए भी वित्तीय पारिस्थितिकी का निर्माण करने के लिए काम कर रही है।
    • बिल पेमेंट या बुकिंग के साथ पेटीएम ऐप पर मिल रही इंश्योरेंस सर्विस का भी यूजर आसानी से लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई यूजर किसी प्रकार का इंश्योरेंस करवाना चाहता है तो वह आसानी से पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Aadhaar Card से भी होगी पेमेंट, AEPS में मिलती है डिजिटल पेमेंट की सुविधा; ऐसा उठाएं लाभ