Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ साल में शुरू हो जाएगा PAN 2.0, जानिए क्या-क्या बदल जाएगा; क्या बेकार हो जाएगा आपका अभी का पैन कार्ड?

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:20 PM (IST)

    PAN 2.0 New Rules आने वाले समय में पैन कार्ड अपडेट हो जाएगा। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि इसे अपडेट होने में 1.5 साल का समय लगेगा। इस अपडेटेड पैन कार्ड को पैन 2.0 कहा जा रहा है। इसके लागू होने के बाद इसमें क्या बदलाव होंगे? और पुराने पैन कार्ड का क्या होगा?

    Hero Image
    डेढ़ साल में शुरू हो जाएगा PAN 2.0, जानिए क्या-क्या बदल जाएगा

    नई दिल्ली। New PAN Card Features: अभी आपके पास जो पैन कार्ड है, आने वाले समय में उसमें बहुत से बदलाव होने वाले हैं। क्योंकि सरकार ने PAN 2.0 के लिए एक कंपनी को टेंडर दे दिया है। अब ये कंपनी पैन कार्ड को और भी आधुनिक बनाएगी। पैन 2.0 कब से लागू होगा? इससे क्या-क्या बदलेगा और क्या नया पैन कार्ड लागू होने से वर्तमान पैन कार्ड खराब हो जाएगा? इन सभी सवालों के जवाब सरकार ने संसद में दिए हैं। आइए एक-एक करके सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से लागू होगा PAN 2.0?

    इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड में अपग्रेडेशन करने के लिए करने के लिए LTIMindtree कंपनी को टेंडर दे दिया है। सरकार ने लोकसभा में बताया था कि कंपनी को टेंडर देने के बाद से PAN 2.0 को 18 महीनों में लागू कर दिया जाएगा। टेंडर दे दिया गया है। यानी अब अगले 18 महीनों बाद पैन 2.0 लागू हो जाएगा।

    PAN 2.0 लागू होने से क्या-क्या बदलाव होंगे?

    सरकार ने लोकसभा में पैन 2.0 लागू करने के पीछे का कारण बताया। इसे लागू करने के पीछे का मकसद पैन और TAN के प्रोसेस को सिंपल बनाना। इसके जरिए जनता को दी जाने वाली सर्विस को और इंप्रूव करना और उसे जल्द से जल्द पहुंचाना। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए समस्याओं को जल्द से जल्द सॉल्व करना है।

    वन स्टॉप सॉल्यूशन होगा PAN 2.0

    टैन (टैक्स एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर), टैक्स डिडक्शन, एलॉटमेंट जारी करना, करेक्शन, आधार पैन लिंकिंग, ऑनलाइन वैलिडेशन, पैन कार्ड को पुन: जारी करना इन सभी के लिए पैन 2.0 पैन वन स्टॉप सॉल्यूशन होगा।

    यह भी पढ़ें- सरकार से इस कंपनी को मिला 792 करोड़ का PAN 2.0 प्रोजेक्ट, शेयर पहुंचा 5000 के पार, कभी 600 रुपये थी कीमत

    पैन 2.0 में पेपरलेस प्रक्रियाओं के लिए व्यापक रूप से टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। पैन का आवंटन/अपडेशन/सुधार निशुल्क किया जाएगा और ई-पैन रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजा जाएगा।

    कौन सी कंपनी मैनेज करेगी PAN 2.0 का काम?

    पैन 2.0 का काम आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री  (LTIMindtree) मैनेज करेगी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने 792 करोड रुपये का टेंडर कंपनी को दिया है।

    क्या बेकार हो जाएगा अभी वाला पैन कार्ड?

    पैन 2.0 लागू होने के बाद पुराना पैन कार्ड बेकार नहीं होगा। ना ही आपको नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। अभी वाले पैन कार्ड से जुड़ी सर्विस के लिए तीन प्लेटफॉर्म e-Filing Portal, UTIITSL Portal और Protean e-Gov Portal पर जाना पड़ता है। लेकिन पैन 2.0 इन सभी सर्विस को एक ही सिंगल पोर्टल पर इंटीग्रेट कर देगा। इससे यूजर एक्सपीरियंस में सुधार होगा।