PAN 2.0: कहीं जाने की नहीं जरूरत, ई-मेल पर फ्री में मिल जाएगा QR कोड वाला पैन कार्ड; स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Pan 2.0 Project को मंजूरी मिलने के बाद कई लोगों के मन में इसको लेकर कन्फ्यूजन हो रही है। कई लोगों का मानना है कि न्यू पैन कार्ड आने के बाद पुराना पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। हालांकि आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि पुराना कार्ड मान्य रहेगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे ई-मेल पर न्यू पैन कार्ड पा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते 25 नवंबर 2024 (सोमवार) को केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट (PAN 2.0 Project) को मंजूरी मिल गई थी। इस मंजूरी के बाद लोगों के मन में इस प्रोजेक्ट को लेकर कई सवाल आएं। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को लेकर कई फर्जी खबरें भी फैल रही है।
क्या पुराना पैन कार्ड नहीं रहेगा मान्य
कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि नया पैन कार्ड आने के बाद पुराना पैन कार्ड खराब या अमान्य हो जाएगा। इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि पुराने पैन कार्ज जिसमें क्यू आर कोड नहीं है वह भी वैध है। इसके अलावा पैन कार्डधारक बिना कोई शुल्क के आसानी से पैन कार्ड में करेक्शन या अपग्रेडेशन करवा सकते हैं। आपको बता दें कि न्यू पैन कार्ड यानी क्यू आर कोड के साथ आने वाले पैन कार्ड के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। पैन कार्ड होल्डर अपने ई-मेल आईडी पर यह कार्ड मंगवा सकते हैं।
हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे ई-मेल आईडी पर क्यू आर कोड वाला पैन कार्ड मंगवा सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार्ड को ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) भी कहा जाता है। आइए, इसका प्रोसेस जानते हैं-
क्या है प्रोसेस
- सबसे पहले इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेबल बॉक्स पर टिक करें और सबमिट करें।
- अब न्यू स्क्रीन पर आपको शो हो जाएगा। इसमें अपने सभी डिटेल्स को चेक करके सबमिट करें।
- इसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा। ओटीपी को दर्ज करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- अब आपको पेमेंट मोड सेलेक्ट करना है और प्रोसीड पर क्लिक करें।
- पेमेंट अमाउंट कन्फर्म करने के बाद आपको कंटिन्यू को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके मेल आईडी पर ई-पैन आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: परिजन की मृत्यु के बाद उनके आईडी प्रूफ का क्या करें? कैंसिल या सरेंडर करना रहेगा सही
पुराने कार्ड से कितना अलग न्यू पैन कार्ड
केंद्र मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नए पैन कार्ड में क्यू आर कोड होगा। इस कोड में पैनधारक की सभी जरूरी जानकारी शामिल होगा। यह कार्ड पूरी तरह से पेपरलेस और ऑनलाइन प्रणाली पर आधारित है। आपको बता दें कि पैन 2.0 के लागू होने के बाद पैन डाटा वॉल्ट सिस्टम भी लागू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।